{"_id":"68c3b165e1c1ff5b4905ecb4","slug":"jharkhand-news-cm-hemant-soren-gave-appointment-letters-to-the-selected-candidates-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र बांटे, पर्यटन विभाग की नई वेबसाइट और लोगो का किया लोकार्पण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र बांटे, पर्यटन विभाग की नई वेबसाइट और लोगो का किया लोकार्पण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:06 AM IST
विज्ञापन
सार
सीएम ने झारखंड पर्यटन विभाग और झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (JTDc) की नई वेबसाइट और लोगो का भी शुभारंभ किया। उन्होंने नियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहरीकरण के बढ़ते दबाव को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध शहरी विकास बेहद जरूरी है।

नियुक्ति पत्र सौंतते सीएम हेमंत सोरेन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रालय में कई अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया है। सभी नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत चयनित उम्मीदवार हैं। इसके साथ ही सीएम ने झारखंड पर्यटन विभाग एवं झारखंड टूरिज़्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के नये बेवसाइट का लोकार्पण किया। अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने पर उनके चेहरे पर खुशियां देखी गई। सभी ने सीएम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Trending Videos
सीएम हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी अभियार्थियों को शुभकमनयें दीं। साथ ही कहा कि आज से आप लोग राज्य सरकार का हिस्सा बन चुके हैं। आप अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे। खासकर शहरी क्षेत्रों में नागरिक सुविधाएं बेहतर बनाने में आपकी भूमिका अहम होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम ने कहा कि गांवों से शहरों की ओर तेजी से हो रहा पलायन शहरीकरण को बढ़ा रहा है। इस कारण शहरों का आकार और जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में शहरी क्षेत्रों का योजनाबद्ध और व्यवस्थित विकास अत्यंत आवश्यक है, ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने आगाह किया कि अगर शहरी विकास अव्यवस्थित रहा तो भविष्य में कई जटिल समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
सीएम ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। आज जेटीडीसी के नए लोगो और वेबसाइट के लोकार्पण से हम राज्य के पर्यटन स्थलों को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित कर सकेंगे। इसके झारखंड में टूरिस्टों आकर्षित होंगे और उनकी संख्या भी बढ़ेगी।
झारखंड में पर्यटन विकसित हो जाएगा तो प्रदेश की आमदनी बढ़ोतरी हो जाएगी। रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होंगे। इससे न सिर्फ स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में भी समृद्धि आएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का विशेष फोकस पर्यटन क्षेत्र के समग्र विकास पर है। इस अवसर पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू सहित राज्य के कई अधिकारी मौजूद रहे।