{"_id":"68c16f6e0e55460eea03443e","slug":"jharkhand-news-isis-suspect-arshad-danish-arrested-from-ranchi-know-details-in-hindi-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: रांची से ISIS संदिग्ध अरशद दानिश गिरफ्तार, एटीएस-दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई; पलामू में भी छापेमारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: रांची से ISIS संदिग्ध अरशद दानिश गिरफ्तार, एटीएस-दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई; पलामू में भी छापेमारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 10 Sep 2025 06:00 PM IST
विज्ञापन
सार
Jharkhand: छापेमारी में अरशद दानिश के पास से हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुआ। यह सब भी एटीएस साथ ले गई। अरशद दानिश बोकारो के पेटवार का रहने वाला है और लम्बे समय से रांची के लॉज में रह रहा था।

सांकेतिक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी रांची के इस्लामनगर स्थित तबारक लॉज से गिरफ्तार आतंकी संगठन का संदिग्ध अरशद दानिश को एटीएस और दिल्ली पुलिस ने अपने साथ ले गई है। छापेमारी इतनी गुप्त थी कि आसपास के लोगों को भनक भी नहीं लगी थी। एटीएस की टीम रात के करीब दो बजे दल बल के साथ तबारक लॉज पहुंची थी।

Trending Videos
छापेमारी में अरशद दानिश के पास से हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुआ। यह सब भी एटीएस साथ ले गई। अरशद दानिश बोकारो के पेटवार का रहने वाला है और लम्बे समय से रांची के लॉज में रह रहा था। इसकी गतिविधि की जानकारी दिल्ली पुलिस को मिली जिसके बाद कार्रवाई की गई है।अब पुलिस इसे कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर दिल्ली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: 'झारखंड में पेसा कानून लागू करो, यूएलबी चुनाव कराओ', पूर्व CM रघुवर दास का हेमंत सरकार पर हमला
इस संबंध में एटीएस के अधिकारी आधिकारिक रूप से कुछ बयान जारी नहीं किया है। वैसे जानकारों की मानें तो राजधानी रांची के कई जगहों पर दिल्ली पुलिस और एटीएस की टीम ने छापेमारी की है। इस दौरान टीम को आतंकी संगठन से जुड़े कई अहम सबूत हाथ लगी है। गिरफ्तार अरशद दानिश का आतंकी संगठन आईइसआई से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने पलामू में भी छापेमारी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। युवक से स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर रही है।