{"_id":"681717aed1f26743ff063b9f","slug":"jharkhand-news-major-accident-in-jamshedpur-mgm-hospital-3-people-died-due-to-roof-collapse-government-anno-2025-05-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: जमशेदपुर MGM अस्पताल में बड़ा हादसा, छत गिरने से 3 लोगों की मौत, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: जमशेदपुर MGM अस्पताल में बड़ा हादसा, छत गिरने से 3 लोगों की मौत, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जमशेदपुर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sun, 04 May 2025 01:05 PM IST
विज्ञापन
सार
झारखंड के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक जमशेदपुर के MGM अस्पताल में छत गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर कई सवाल उठने लगे हैं।

MGM हॉस्पिटल में छज्जा गिरने से तीन मरीजों की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक जमशेदपुर के MGM अस्पताल में छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद स्वास्थ्य विभाग पर कई सवाल उठने लगे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके आदेश पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी देर रात अस्पताल पहुंचे और पूरी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एक हफ्ते के अंदर जांच पूरी करके रिपोर्ट दें। साथ ही मंत्री इरफान अंसारी ने मरने वालों के परिवार को आर्थिक मदद (मुआवजा) देने की भी घोषणा की।

Trending Videos
जानें पूरा मामला
जमशेदपुर के साकची इलाके में स्थित एमजीएम अस्पताल में एक बड़ा हादसा हो गया। अस्पताल के मेडिसिन विभाग की चार मंजिला छत अचानक गिर गई, जिससे तीन मरीजों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए। राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर काम में जुटी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: कई जिले से BLO, वालेंटियर और BAG के 312 सदस्यीय टीम जाएगी नई दिल्ली, CEO ने बैठक कर दी जानकारी
शनिवार देर रात राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर वे अस्पताल पहुंचे हैं। सरकार इस घटना को गंभीरता से ले रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता से खड़ी है।
ये भी पढ़ें: झारखंड पहला राज्य जहां अधिवक्ताओं का हुआ स्वास्थ्य बीमा, CM हेमंत सोरेन ने किया शुभारंभ
मृतकों के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा- इरफान अंसारी
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी एमजीएम अस्पताल पहुंचे और उन्होंने कहा कि इस हादसे में जिन लोगों की जान गई है, उनके परिवार को सरकार की ओर से 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें 50-50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।