सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand News New Year 2026: Crowds of devotees throng the temple, picnic spots also full Ranchi News

New Year 2026: रांची और झारखंड के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पिकनिक स्पॉट रहे गुलजार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Thu, 01 Jan 2026 06:12 PM IST
विज्ञापन
सार

नववर्ष 2026 के पहले दिन रांची सहित पूरे झारखंड में श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर नए साल की शुरुआत की। वहीं प्रमुख पिकनिक स्थलों पर भी सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे उत्सव जैसा माहौल रहा।

Jharkhand News New Year 2026: Crowds of devotees throng the temple, picnic spots also full Ranchi News
भगवान जगन्नाथ मंदिर रांची। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नववर्ष 2026 के पहले दिन राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। वहीं, प्रदेश के प्रमुख पिकनिक स्थलों पर भी सैलानियों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली।

Trending Videos

नववर्ष के अवसर पर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया था। रांची के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल पहाड़ी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। प्रातः 4 बजे सरकारी पूजा के बाद भक्तों के लिए पहाड़ बाबा के दर्शन शुरू किए गए। पहाड़ी मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि सुबह से ही मंदिर परिसर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। शहर के विभिन्न हिस्सों से लोग भोलेनाथ के दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं लेकर आए। रातू रोड निवासी ऋषभ सिंह ने बताया कि वह हर वर्ष अपने परिवार के साथ पहाड़ी बाबा के दर्शन करने आते हैं और इस बार भी भगवान शिव से कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की।

विज्ञापन
विज्ञापन

श्रद्धालुओं के बीच महाभोग का वितरण
वहीं, प्रभु जगन्नाथ को समर्पित रांची के ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। प्रातः 6 बजे मंगल आरती के बाद 6:30 बजे श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया। मंदिर के प्रथम सेवक ठाकुर सुधांशुनाथ शाहदेव ने बताया कि भक्त मंदिर खुलने से पहले ही कतार में खड़े हो गए थे। अपराह्न 12:15 बजे हजारों श्रद्धालुओं के बीच महाभोग का वितरण किया गया।

राम भक्तों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण श्री राम जानकी तपोवन मंदिर में भी नववर्ष के अवसर पर भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। मंदिर के महंत ओम प्रकाश शरण ने बताया कि सुबह 6 बजे से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था, जो अपराह्न 1 बजे तक जारी रहा। इसके बाद शाम 3:30 बजे से रात 9 बजे तक भक्तों ने दर्शन किए। पूरे दिन करीब 10 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए।

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: खरसावां गोलीकांड के शहीदों को सीएम हेमंत सोरेन की श्रद्धांजलि, न्यायिक आयोग गठन का एलान

पिकनिक मनाने वालों की भारी भीड़ उमड़ी

महंत ओम प्रकाश शरण ने कहा कि अंग्रेजी नववर्ष को लेकर लोगों की सोच में बदलाव आ रहा है। अब लोग नए साल की शुरुआत मंदिरों और मठों में पूजा-अर्चना के साथ कर रहे हैं, जो एक सकारात्मक संकेत है। इधर, खूंटी जिले के मुरहू प्रखंड स्थित पंचघाघ झील में भी नववर्ष के अवसर पर पिकनिक मनाने वालों की भारी भीड़ उमड़ी। पंचघाघ परिसर में ग्रामसभा द्वारा लगाए गए स्टॉलों में कच्चे चावल, मसाले और चिकन की बिक्री होती दिखी, वहीं कई दुकानदार गरमागरम देसी चिकन बनाकर सैलानियों को परोसते नजर आए।

पर्यटक मित्र दुर्गा भेंगरा और देवेंद्र सिंह ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर पंचघाघ में लोग उत्साह और खुशी के साथ जश्न मना रहे हैं और एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सैलानियों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed