सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   lohardaga road accident auto bike collision brajkishor mahli killed bihar news

Jharkhand: लोहरदगा में दर्दनाक हादसा, ऑटो और बाइक के बीच जोरदार टक्कर, एक की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Fri, 10 Oct 2025 10:46 AM IST
सार

लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में लगातार सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। गुरुवार शाम नंदनी पुल के समीप तेज रफ्तार बाइक और ऑटो की सीधी भिड़ंत में ब्रजकिशोर महली की मौके पर मौत हो गई।

विज्ञापन
lohardaga road accident auto bike collision brajkishor mahli killed bihar news
(प्रतीकात्मक फोटो) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार की शाम को हुए एक हादसे में तीन युवकों की मौत की चर्चा अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि गुरुवार को एक और गंभीर सड़क हादसा सामने आया। गुरुवार की शाम लगभग छह बजे, नंदनी पुल के समीप ऑटो और तेज रफ्तार बाइक की सीधी भिड़ंत हुई। इस हादसे में भंडरा क्षेत्र के भैसमुंदो टंगरा टोली निवासी पंचू महली के पुत्र ब्रजकिशोर महली की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राम विनोद महली के पुत्र सुभाष महली की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची रिम्स रेफर किया गया। दुर्गा महली के पुत्र बासुदेव महली को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
Trending Videos


हादसे की जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार सुमंती कुमारी ने बताया कि वे सभी बक्सिडीपा से ऑटो किराया लेकर चट्टी स्थित बनटोली आश्रम में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। ऑटो में दो बच्चे समेत कुल नौ लोग सवार थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बाइक ने ऑटो से जोरदार टक्कर मारी, जिससे ऑटो पलट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ऑटो में सवार बच्चों को कोई चोट नहीं आई, लेकिन अन्य यात्रियों में गुमला जिला के घाघरा निवासी दुर्गा उरांव की पत्नी दशमी उरांव, घाटा गागया निवासी सुलेंदर महतो की पत्नी रीता देवी, हेसल निवासी छेदू उरांव की पत्नी सीमा उरांव, सेन्हा क्षेत्र के उगरा निवासी धनी महली के पुत्र सुरेश भगत और सेन्हा क्षेत्र के आर्या निवासी मूसन साव की पत्नी फूलमैत देवी को प्राथमिक उपचार के बाद लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा गया। सुमंती कुमारी और भिंसरिया उरांव को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई।

भंडरा थाना प्रभारी रवी रंजन कुमार ने बताया कि जैसे ही सड़क हादसे की सूचना मिली, 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई और पुलिस दल बल सहित घटना स्थल पर पहुंचे। एसआई पप्पू गुप्ता, एएसआई संतोष राय, एएसआई रामदेव राय, एएसआई संजय कुमार और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया गया। मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा गया। पुलिस हादसे की गहनता से जांच कर रही है।

प्रखंड सदर आफताब आलम ने कहा कि नशे में वाहन चलाने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार की शाम हुई सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी और दो को गंभीर हालत में रिम्स रेफर किया गया था। गुरुवार को हुए ऑटो और बाइक के हादसे ने क्षेत्र में लोगों में कोहराम मचा दिया है। इस तरह लगातार दो दिनों में हुए हादसों ने भंडरा थाना क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा और सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed