सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Odisha cash haul: I-T dept deploys ground scanning radar in Ranchi

Odisha Cash Haul: धीरज साहू के घर पर ग्राउंट स्कैनिंग रडार तैनात, जमीन के नीचे वस्तुओं की मौजूदगी का संदेह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: आदर्श शर्मा Updated Wed, 13 Dec 2023 04:55 PM IST
विज्ञापन
सार

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से 351 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है। आयकर विभाग ने जमीन की सतह के नीचे कुछ वस्तुओं की मौजूदगी के संदेह के चलते धीरज साहू के घर पर ग्राउंट स्कैनिंग रडार मशीन तैनात की है।

Odisha cash haul: I-T dept deploys ground scanning radar in Ranchi
Jharkhand Cash Recovery (File Photo) - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से 351 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। जिसको लेकर सोशल मीडिया में तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आई है। इसी बीच, आयकर विभाग ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर पर ग्राउंट स्कैनिंग रडार मशीन तैनात की गई है।
loader
Trending Videos


घर पर ग्राउंड स्कैनिंग रडार मशीन तैनात
आयकर विभाग ने नेता के परिवार के स्वामित्व वाली ओडिशा स्थित डिस्टिलरी फर्म और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ चल रही तलाशी के तहत रांची में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर पर ग्राउंट स्कैनिंग रडार मशीन तैनात की है। आशंका है कि जमीन की सतह के नीचे कुछ वस्तुओं की मौजूदगी का संदेह था। सूत्रों ने बताया कि मशीन की तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन


कर विभाग ने बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ छापेमारी के दौरान 351 करोड़ रुपये की अब तक की सबसे अधिक नकदी जब्त की है। कर चोरी और आउट ऑफ बुक लेनदेन के आरोप में कर अधिकारियों द्वारा छह दिसंबर को तलाशी शुरू की गई थी। बता दें आयकर विभाग द्वारा ओडिशा, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल में 34 परिसरों पर छापेमारी की गई है। इस दौरान लगभग तीन किलोग्राम सोने के आभूषण भी जब्त किए गए हैं। 

नड्डा बोले- कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी हुई है
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नेतृत्व में भाजपा सांसदों ने सोमवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आरोप लगाया कि छापे के दौरान जब्त की गई नकदी से साबित होता है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबी हुई है। विरोध प्रदर्शन के दौरान नड्डा ने कहा था कि सिर्फ हिमशैल का छोटा हिस्सा है। कांग्रेस जवाब दें कि यह पैसा किसका है और कैसे लूटा गया है। लोकसभा में भाजपा सदस्यों ने भी सोमवार को इस मुद्दे को सदन में उठाया था। 

कांग्रेस ने कहा- पार्टी का कोई लेना-देना नहीं
वहीं मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस सांसद पर हुई कार्रवाई से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। पार्टी किसी भी तरह से सांसद धीरज साहू के कारोबार से जुड़ी नहीं है। उन्हें आयकर विभाग को बताना चाहिए कि आखिर उन्होंने इतने नकदी को कैसे इकट्ठा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed