{"_id":"68e8955f0aed653a7206e2e4","slug":"ranchi-khalari-police-encounter-rahul-dube-gang-two-criminals-injured-bihar-news-2025-10-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: रांची में बड़ी मुठभेड़, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी घायल, हथियार व अन्य समान बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: रांची में बड़ी मुठभेड़, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी घायल, हथियार व अन्य समान बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Fri, 10 Oct 2025 10:41 AM IST
सार
रांची के खलारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार अहले सुबह पुलिस और कुख्यात राहुल दुबे गिरोह के सदस्यों के बीच तीव्र मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में गिरोह के दो बदमाश साजन अंसारी और अमित गुप्ता घायल हो गए।
विज्ञापन
मौके पर मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रांची जिले के खलारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार अहले सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। यह मुठभेड़ कुख्यात राहुल दुबे गिरोह के सदस्यों के साथ हुई। पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं और गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, रांची एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष पुलिस टीम ने खलारी थाना क्षेत्र में छापेमारी की। मौके पर मौजूद अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। जवाबी कार्रवाई में गिरोह के साजन अंसारी और अमित गुप्ता नामक दो अपराधी घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से कई प्रकार के असलहे बरामद किए गए, जिनमें देशी और आठ पिस्टल, कारतूस और खटोला-बारूद शामिल हैं। साथ ही मौके से एक मोटरसाइकिल और अन्य संदिग्ध सामान भी पुलिस ने कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि बरामद हथियार और कारतूस स्थानीय स्तर पर आपराधिक घटनाओं में उपयोग किए जा रहे थे।
ये भी पढ़ें: Bihar Election Update : सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर कानून बना हर घर सरकारी नौकरी देंगे, बोले तेजस्वी यादव
पुलिस ने दो अन्य संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है। पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्यों और उनके आश्रयों की खोज शुरू कर दी गई है। रांची पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य गिरोह की कमर तोड़ना और क्षेत्र में अपराध के मामलों को नियंत्रित करना है।
एसएसपी कार्यालय ने कहा कि घटना की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही FIR दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रीय लोग और स्थानीय व्यापारी इस कार्रवाई से अस्थायी शांति महसूस कर रहे हैं, लेकिन कई लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने और नाके-पात जारी रखने की मांग भी की है।
पुलिस ने कहा कि आगामी दिनों में निरंतर गश्त और चेकिंग बढ़ाई जाएगी और किसी भी जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। यह घटना राहुल दुबे गिरोह की सक्रियता के लिए गंभीर चेतावनी मानी जा रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि संदिग्ध व्यक्तियों या हथियारों संबंधी जानकारी मिलने पर तुरंत नजदीकी थाने या 100 नंबर पर सूचित करें, ताकि अपराधियों को कानून के कटघरे में लाया जा सके।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, रांची एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष पुलिस टीम ने खलारी थाना क्षेत्र में छापेमारी की। मौके पर मौजूद अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। जवाबी कार्रवाई में गिरोह के साजन अंसारी और अमित गुप्ता नामक दो अपराधी घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से कई प्रकार के असलहे बरामद किए गए, जिनमें देशी और आठ पिस्टल, कारतूस और खटोला-बारूद शामिल हैं। साथ ही मौके से एक मोटरसाइकिल और अन्य संदिग्ध सामान भी पुलिस ने कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि बरामद हथियार और कारतूस स्थानीय स्तर पर आपराधिक घटनाओं में उपयोग किए जा रहे थे।
ये भी पढ़ें: Bihar Election Update : सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर कानून बना हर घर सरकारी नौकरी देंगे, बोले तेजस्वी यादव
पुलिस ने दो अन्य संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है। पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्यों और उनके आश्रयों की खोज शुरू कर दी गई है। रांची पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य गिरोह की कमर तोड़ना और क्षेत्र में अपराध के मामलों को नियंत्रित करना है।
एसएसपी कार्यालय ने कहा कि घटना की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही FIR दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रीय लोग और स्थानीय व्यापारी इस कार्रवाई से अस्थायी शांति महसूस कर रहे हैं, लेकिन कई लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने और नाके-पात जारी रखने की मांग भी की है।
पुलिस ने कहा कि आगामी दिनों में निरंतर गश्त और चेकिंग बढ़ाई जाएगी और किसी भी जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। यह घटना राहुल दुबे गिरोह की सक्रियता के लिए गंभीर चेतावनी मानी जा रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि संदिग्ध व्यक्तियों या हथियारों संबंधी जानकारी मिलने पर तुरंत नजदीकी थाने या 100 नंबर पर सूचित करें, ताकि अपराधियों को कानून के कटघरे में लाया जा सके।