{"_id":"62e41cb63067fc286134478c","slug":"ranchi-violence-hc-asks-officials-to-file-affidavits-on-why-ssp-was-shifted","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ranchi violence: झारखंड हाईकोर्ट ने अधिकारियों से पूछा- क्यों किया एसएसपी का तबादला, हलफनामा दें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ranchi violence: झारखंड हाईकोर्ट ने अधिकारियों से पूछा- क्यों किया एसएसपी का तबादला, हलफनामा दें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: Amit Mandal
Updated Fri, 29 Jul 2022 11:15 PM IST
सार
घटना की जांच एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा कर रहे थे। बाद में आपराधिक जांच विभाग (CID) ने मामले को अपने हाथ में ले लिया और हाल ही में उनका तबादला कर दिया गया।
विज्ञापन
रांची दंगा
- फोटो : Social media
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को राज्य के गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को यह स्पष्ट करने के लिए हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया कि पिछले महीने की हिंसा की जांच कर रहे रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का तबादला क्यों किया गया। राज्य की राजधानी में 10 जून को पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद दो लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Trending Videos
घटना की जांच एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा कर रहे थे। बाद में आपराधिक जांच विभाग (CID) ने मामले को अपने हाथ में ले लिया और हाल ही में उनका तबादला कर दिया गया। मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें दावा किया गया था कि राज्य सरकार उचित जांच करने की इच्छुक नहीं है। याचिकाकर्ता के वकील ने पीठ को बताया कि घटना की जांच के लिए एसएसपी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था जिसके बाद मामला सीआईडी को सौंप दिया गया। एक मौखिक टिप्पणी में पीठ ने कहा कि राज्य ने हाल ही में एसएसपी को बदल दिया है और इस मामले पर कोई अहम काम नहीं किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अदालत ने गृह सचिव राजीव अरुण एक्का और पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा को अपना-अपना हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। पीठ ने सरकार से यह भी पूछा कि घटना के चश्मदीदों को हिंसा के अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज क्यों नहीं दिखाए गए। पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर 10 जून को हिंसक विरोध प्रदर्शनों ने रांची को हिला दिया था।