सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand SIR: Chief Electoral Officer holds review meeting with district officials 70% mapping completed

CEO Review Meeting: 2003 की मतदाता सूची से 70% मतदाताओं की पैरेंटल मैपिंग पूरी, शहरी क्षेत्रों पर विशेष जोर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: राँची ब्यूरो Updated Sat, 10 Jan 2026 04:25 PM IST
विज्ञापन
सार

Jharkhand CEO Review Meeting: झारखंड में 2003 की मतदाता सूची से 70 प्रतिशत मतदाताओं की पैरेंटल मैपिंग पूरी हो चुकी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने शहरी क्षेत्रों पर फोकस, एएसडीडी सूची के डिजिटलीकरण और बीएलओ व राजनीतिक एजेंटों के प्रशिक्षण के निर्देश दिए।
 

Jharkhand SIR: Chief Electoral Officer holds review meeting with district officials 70% mapping completed
सभी जिले के निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक करते मुख्य निर्वाचन आयुक्त - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड में प्रस्तावित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से पहले की जा रही तैयारियों के तहत 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची की 70 प्रतिशत पैरेंटल मैपिंग पूरी कर ली गई है। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने शनिवार को दी।

Trending Videos

 
अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में कार्य तेज करने के निर्देश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्री-रिवीजन अभ्यास की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं की मैपिंग को प्राथमिकता दी जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
सरकारी कार्यालयों में प्रशिक्षण शिविर लगाने पर जोर
के. रवि कुमार ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में विशेष शिविर लगाकर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मैपिंग प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि कार्य तेजी और सटीकता के साथ पूरा किया जा सके।
 
बाहरी राज्यों से आए मतदाताओं के लिए अलग व्यवस्था
उन्होंने बताया कि राज्य के बाहर से आए मतदाताओं की मैपिंग उनके संबंधित राज्यों की पिछली विशेष गहन पुनरीक्षण वाली मतदाता सूची से की जाए और उनके नाम अलग रजिस्टर में दर्ज किए जाएं।
 
एएसडीडी सूची के डिजिटलीकरण के निर्देश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने एब्सेंट, शिफ्टेड, डेथ और डुप्लीकेट मतदाताओं की एएसडीडी सूची का डिजिटलीकरण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे आगामी गहन पुनरीक्षण के दौरान कार्य आसान होगा और यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि कोई भी पात्र भारतीय नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे।
 
वोटर आईडी की गुणवत्ता सुधारने पर फोकस
उन्होंने मतदाता पहचान पत्र की गुणवत्ता सुधारने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों को मोबाइल फोन से फोटो लेकर बीएलओ ऐप में अपडेट करने का प्रशिक्षण देने पर जोर दिया। के. रवि कुमार ने कहा कि 28 जनवरी से 6 फरवरी के बीच मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों का प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाए, ताकि गहन पुनरीक्षण के दौरान बेहतर समन्वय स्थापित हो सके।
 
बीएलओ से संपर्क को आसान बनाने की पहल
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कार्यालय द्वारा जारी स्टीकरों पर संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ का नाम, मतदान केंद्र संख्या, विधानसभा क्षेत्र और मोबाइल नंबर अंकित कर क्षेत्रों में लगाए जाएं। इससे आम नागरिकों को अपने बीएलओ से संपर्क करने में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें- Jharkhand: भाजपा ने 23 जिलाध्यक्षों की सूची जारी की, संगठन में महिला और आरक्षित वर्ग को भी मिला प्रतिनिधित्व
 
उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के 1950 टॉलफ्री नंबर और ‘बुक ए कॉल’ फीचर के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया। साथ ही मैपिंग के दौरान निर्धारित आठ चेकपॉइंट्स का सख्ती से पालन करने और गलत मैपिंग से बचने पर विशेष जोर दिया गया।
 
ऑनलाइन माध्यम से अधिकारियों की सहभागिता
बैठक में बीएलओ को मोबाइल से फोटो लेकर बीएलओ एप में अपडेट करने का प्रशिक्षण देने तथा 28 जनवरी से 6 फरवरी के बीच मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट-2 के प्रशिक्षण को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
 
इस समीक्षा बैठक में बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय नाथ झा, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित सभी जिलों के अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed