सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Babulal Marandi reached Khunti to pay tribute to Soma Munda, assured to bear expenses of daughter's education

Jharkhand: सोमा मुंडा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाने का दिया भरोसा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खूंटी Published by: राँची ब्यूरो Updated Sat, 10 Jan 2026 04:01 PM IST
विज्ञापन
सार

Soma Munda Murder Case Update: खूंटी में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने दिवंगत सोमा मुंडा को श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने मुंडा की बड़ी बेटी की बीएड पढ़ाई का खर्च उठाने का भरोसा दिया और हत्या के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

Babulal Marandi reached Khunti to pay tribute to Soma Munda, assured to bear expenses of daughter's education
दिवंगत सोमा मुंडा के परिजनों से बाबूलाल मरांडी ने की मुलाकात - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खूंटी के पहाड़ा राजा और आदिवासी नेता दिवंगत सोमा मुंडा को श्रद्धांजलि देने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चलांगी गांव पहुंचे। उन्होंने दिवंगत सोमा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

Trending Videos

 
परिजनों से मुलाकात कर जताई संवेदना
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद बाबूलाल मरांडी ने सोमा मुंडा की पत्नी अमृता मुंडा, उनकी बेटियों और बेटे से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की। बातचीत के दौरान अमृता मुंडा ने परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिवार की पूरी जिम्मेदारी सोमा मुंडा पर ही थी, जो निजी स्कूल संचालन और खेती-बाड़ी के जरिए परिवार का भरण-पोषण करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
आर्थिक संकट और बच्चों की चिंता
अमृता मुंडा ने कहा कि पति के निधन के बाद पांच बच्चों की परवरिश और शिक्षा को लेकर परिवार गंभीर संकट में है। बच्चों के भविष्य को लेकर उन्हें गहरी चिंता सता रही है और हालात बेहद चुनौतीपूर्ण हो गए हैं।


 
परिजनों की पीड़ा सुनकर बाबूलाल मरांडी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और इन्हें तत्काल सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने दिवंगत सोमा मुंडा की बड़ी बेटी की उच्च शिक्षा का पूरा खर्च अपने निजी मद से उठाने का भरोसा दिया और कहा कि वह बेटी को बीएड कराएंगे। इसके साथ ही परिवार को हरसंभव आर्थिक सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें- सोमा मुंडा हत्याकांड में कार्रवाई तेज: खूंटी थाना प्रभारी हटाए गए, IG मनोज कौशिक ने एसपी संग की समीक्षा बैठक
 
हत्या पर जताई नाराजगी, न्याय की मांग की
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सोमा मुंडा समाज के लिए संघर्ष करने वाले जुझारू नेता थे और उनकी हत्या अत्यंत दुखद व निंदनीय है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस जघन्य अपराध में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में पूरा भाजपा परिवार सोमा मुंडा के परिजनों के साथ खड़ा है और उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रियंक भगत, जिला अध्यक्ष आनंद राम, काशीनाथ महतो, अनूप साहू सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गौरतलब है कि बीते बुधवार को आदिवासी नेता सोमा मुंडा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed