सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Soma Munda murder case: Murder took place due to land dispute-illegal business, six more accused arrested

पहाड़ा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड का खुलासा: जमीन विवाद-अवैध कारोबार के कारण हुई थी हत्या, छह और आरोपी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची/खूंटी Published by: राँची ब्यूरो Updated Wed, 28 Jan 2026 05:49 PM IST
विज्ञापन
सार

Khunti News: खूंटी में पहाड़ा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए छह और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जमीन विवाद और अवैध कारोबार को हत्या की वजह बताया गया है। SIT की जांच में हथियार और साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं।

Soma Munda murder case: Murder took place due to land dispute-illegal business, six more accused arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड के खूंटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुवादाग तालाब के पास पहाड़ा राजा सोमा मुंडा की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने अहम सफलता हासिल की है। इस सनसनीखेज कांड में शामिल दो शूटर और साजिशकर्ता समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले इस हत्याकांड में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

Trending Videos

 
एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी
बुधवार को खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए उनके निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तोरपा के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया था। SIT की त्वरित और सटीक कार्रवाई के कारण पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश संभव हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
जमीन विवाद और अवैध कारोबार बना हत्या की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड की जड़ में लंबे समय से चला आ रहा जमीन विवाद और अवैध जमीन कारोबार है। मुख्य साजिशकर्ता दानियल संगा का मृतक सोमा मुंडा के साथ करीब 10 से 12 वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सोमा मुंडा CNT और गैर-मजरुआ जमीन की अवैध खरीद-बिक्री का लगातार विरोध कर रहे थे, जिससे कई जमीन कारोबारी नाराज थे।
 
ग्रामसभा के फैसले के बाद गहराया विवाद
दिसंबर 2025 में ग्राम जियारप्पा की 32 एकड़ जमीन पर ग्रामसभा द्वारा कब्जा रोके जाने के बाद विवाद और अधिक गहरा गया। इसके बाद ग्रामसभा द्वारा दोबारा शिलापट्ट लगाने के निर्णय से आक्रोशित जमीन कारोबारियों और आरोपियों ने मिलकर सोमा मुंडा की हत्या की साजिश रची। इसी दौरान क्रिसमस के आसपास दानियल संगा को देशी पिस्टल उपलब्ध कराई गई।

पढ़ें- झारखंड नगर निकाय चुनाव: बिरसा कॉलेज खूंटी में मतदाता जागरूकता रैली, युवाओं को गुलाब के फूल क्यों दिए?
 
रेकी के बाद तालाब के पास की गई हत्या
पुलिस के अनुसार 7 जनवरी 2026 को सोमा मुंडा की गतिविधियों की रेकी की गई। इसके बाद सुमित दगल सांड और मारकुस संगा ने जमुवादाग तालाब के पास गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे।

गिरफ्तार अभियुक्त,बरामद हथियार के साथ प्रेस वार्ता करते एसपी मनीष टोप्पो
 
हथियार और साक्ष्य बरामद
पुलिस ने छापेमारी के दौरान हत्या में प्रयुक्त हथियार, वाहन, मोबाइल फोन और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले गिरफ्तार सभी आरोपियों की शहर में परेड कराई गई। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों को कानून के अनुसार सजा दिलाई जाएगी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed