DRDO CEPTAM 11 Recruitment: डीआरडीओ में 764 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कौन कर सकता है आवेदन
DRDO Recruitment 2025: डीआरडीओ ने सेप्टम 11 भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। जानें आवेदन की पात्रता और योग्यता।
विस्तार
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने सेप्टम 11 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है। इसमें सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट में कुल 764 पदों पर चयन किया जाएगा। सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-B (STA-B) और टेक्नीशियन-A (Tech-A) दोनों पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
वैकेंसी डिटेल्स
डीआरडीओ सेप्टम 11 भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन में टेक्नीशियन ए और सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट बी के कुल 764 पद हैं। इन पदाें के लिए आवेदन प्रक्रिया नौ दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास दसवीं पास,आईटीआई, ग्रेजुएशन या डिप्लोमा जैसी योग्यताएं होनी चाहिए।
आयु सीमा और चयन प्रक्रिया
आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तय की है। जबकि आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद ट्रेड या स्किल टेस्ट शामिल होगा। चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार सैलरी प्रदान की जाएगी। अधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन और आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी drdo.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: RBI Internship 2025: आरबीआई में इंटर्नशिप का सुनहरा मौका, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, तुरंत भरें फॉर्म
ऐसे करें अप्लाई
कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस प्रकार होगी -
- पहले डीआरडीओ की अधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर डीआरडीओ सेप्टम 11 भर्ती पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर पंजीकरण करें।
- लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और एप्लीकेशन फीस भुगतान करें।
- सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
- भविष्य के लिए हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें।