CG Police PET Result: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के लिए ट्रेड टेस्ट और पीईटी का रिजल्ट घोषित, ऐसे देखें स्कोरकार्ड
CG Police Constable Result 2025: छत्तीसगढ़ पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए ट्रेड टेस्ट और PET रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते है।
विस्तार
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मंगलवार को CG पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार अपने ट्रेड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट ( PET) का परिणाम अधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। साथ ही अपने रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर की मदद से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कब हुई थी परीक्षा?
कांस्टेबल भर्ती में चयन प्रक्रिया कई स्टेज में आयोजित हुई थी। इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा हुई थी, जिसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट हुआ था। फिर ट्रेड परीक्षा कराई गई थी। लिखित परीक्षा का रिजल्ट 9 अक्तूबर 2025 को जारी हुआ था। इसके बाद 17 से 19 नवंबर 2025 तक ट्रेड टेस्ट हुआ। अब ट्रेड टेस्ट में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का परिणाम घोषित हुआ है।
ये भी पढ़े: BHU Teaching Vacancy: बीएचयू में निकलीं स्कूल टीचिंग के पदों पर नौकरियां, वेतन 78,800 तक; जानें रिक्तियां
जानें आगे क्या होगा?
ये रिजल्ट के जारी होने के बाद अब भर्ती का अगला चरण शुरू होगा। इसमें पहले मेडिकल टेस्ट और फिर दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। जो उम्मीदवार ये दोनों स्टेज में पास होंगे, उनका अंतिम चयन होगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
कैंडिडेट इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है-
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं।
- भर्ती या कांस्टेबल रिजल्ट 2025 सेक्शन खोलें।
- पेट या ट्रेट टेस्ट रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर रोल नंबर डालें।
- अंतिम चरण में स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।