UP PET Result OUT: यूपी पीईटी का संशोधित रिजल्ट जारी, पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में रहे अनुपस्थित
UP PET Revised Result OUT: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी कर दिया है। सभी अभ्यर्थी वेबसाइट के रिजल्ट सेक्शन में जाकर अपनी आवश्यक जानकारी दर्ज करके अपना स्कोर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
विस्तार
UP PET Revised Result: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपी पीईटी 2025 का संशोधित रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। यह सुविधा आयोग के अधिकृत मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है।
परीक्षा 6 और 7 सितंबर 2025 को पूरे राज्य में कई केंद्रों पर आयोजित की गई थी। पीईटी परीक्षा कुल 48 जिलों के 1479 केंद्रों पर कराई गई। इस परीक्षा के लिए 25,31,996 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन इनमें से 19,43,171 उम्मीदवार ही परीक्षा देने पहुंचे। कुल 5,88,825 उम्मीदवार परीक्षा में नहीं आए।
आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का स्कोर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड होने की तारीख से 3 साल तक मान्य रहेगा।
अभ्यर्थियों की OMR त्रुटियां और परीक्षा स्थिति
आयोग के निर्देशों के बावजूद 41 अभ्यर्थियों ने अपनी OMR शीट पर प्रश्नपुस्तिका का नंबर नहीं लिखा या गलत लिखा। इसलिए इन सभी 41 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है और उनके स्कोर कार्ड में परिणाम की स्थिति Cancelled अंकित की गई है।
इसके अलावा, 517 अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र अधीक्षकों ने अस्थायी रूप से परीक्षा देने की अनुमति दी थी, इसलिए उनके स्कोर कार्ड में परिणाम की स्थिति Provisionally Allowed अंकित है। वहीं 44 अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड में Unfair Means (अनुचित साधन) अंकित किया गया है।
ऐसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड
- आधिकारिक वेबसाइट पर upsssc.gov.in जाएं।
- होमपेज पर दिए गए ‘Results’ या ‘Results/स्कोर कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें।
- लिस्ट में से Preliminary Eligibility Test (PET) 2025 चुनें।
- अपनी जानकारी दर्ज करें।
- अब ‘Submit’ या ‘View Result’ पर क्लिक करें
- आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा
- अंत में Download/Print बटन से PDF फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।