{"_id":"693957bbf03a6d81fa0049f8","slug":"cyber-fraudster-swindled-a-man-out-of-one-lakh-rupees-by-luring-winning-an-iphone-in-bareilly-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: 'आपने आईफोन जीता है...', साइबर ठग के जाल में फंसा युवक, एक लाख रुपये की लगी चपत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: 'आपने आईफोन जीता है...', साइबर ठग के जाल में फंसा युवक, एक लाख रुपये की लगी चपत
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 10 Dec 2025 04:57 PM IST
सार
बरेली में साइबर ठग ने आईफोन जीतने का लालच देकर युवक को जाल में फंसा लिया। इसके बाद उससे करीब एक लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। ठगी का अहसास होने पर युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र निवासी युवक से साइबर ठगों ने ऑनलाइन पुरस्कार में आईफोन जीतने का झांसा देकर एक लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। धोखाधड़ी का अहसास होने पर पीड़ित ने इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Trending Videos
नगरिया परीक्षित निवासी महेश कुमार ने इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह को बताया कि उनके पास छह दिसंबर को अनजान शख्स ने कॉल की। उसने खुद को जेजे कम्युनिकेशन नई दिल्ली से मनीष जैन बताते हुए कहा कि आपने ऑनलाइन पुरस्कार में आईफोन, गोल्डन घड़ी व हेडफोन आदि सामान जीता है। उपहार लेने के लिए 1520 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें से भी 20 रुपये काटकर 1500 रुपये लौटा दिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
झांसा देकर ट्रांसफर कराई रकम
झांसे में आकर महेश ने 1520 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उपहार के इंश्योरेंस के नाम पर 6446 रुपये ट्रांसफर कराए। फिर रुपये वापस करने के नाम पर रकम ट्रांसफर कराई गई। धीरे-धीरे साइबर ठगों ने महेश से 98766 रुपये ट्रांसफर करा लिए।
इसके बाद 98000 रुपये और ट्रांसफर करने के लिए कहा तो महेश को ठगी अहसास हुआ। महेश ने 1930 पर साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई। साइबर ठग महेश को लगातार कॉल कर रकम मांग रहा है। इज्जतनगर थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।