अड़चन दूर: बरेली में सेटेलाइट पर बनाया जाएगा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, नए सिरे से तैयार हो रहा ब्लू प्रिंट
बरेली के सेटेलाइट पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बनाया जाएगा। इस बस अड्डे को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने के लिए नए सिरे से ब्लू प्रिंट तैयार हो रहा है। मार्च 2026 में काम शुरू करने का दावा किया गया है।
विस्तार
बरेली के सेटेलाइट पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के निर्माण की अड़चन दूर हो गई है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर बस टर्मिनल के निर्माण के लिए अब नए सिरे से ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है। मौजूदा हालत में जहां बस अड्डा है, उसके पीछे कार्यशाला की जमीन पर बस टर्मिनल का निर्माण होगा। अफसरों का दावा है कि ऐसी स्थिति में सेना के अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। मार्च 2026 से काम शुरू हो जाएगा।
सेटेलाइट बस अड्डे पर यूपी के अलावा हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तराखंड की बसों का आवागमन होता है। इसको पीपीपी मॉडल पर विकसित करने के लिए दो साल पहले मंजूरी मिली थी। यहां दोनों ओर अति सुरक्षित सैन्य क्षेत्र होने के कारण सेना ने अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं दिया और काम फंस गया।
सैन्य प्रतिबंधों के तहत आती है अधिकांश भूमि
दरअसल, सैन्य क्षेत्र के आसपास चार मंजिल से ज्यादा और भूमिगत निर्माण नहीं हो सकता। ऐसे में रोडवेज के वर्कशॉप की भूमि को चिह्नित किया है। क्षेत्रीय कार्यशाला के पास 1.50 लाख वर्गमीटर से ज्यादा भूमि है। इसमें से अधिकांश भूमि सैन्य प्रतिबंधों के तहत नहीं आती।
यह भी पढ़ें- Health: सर्दी के मौसम में बढ़ रहा साइनासाइटिस संक्रमण, ये लक्षण महसूस हों तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं
क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय से पांच दिसंबर को रोडवेज मुख्यालय को इसकी सूचना भेजी गई है। कार्यदायी संस्था केदार आईआईटी प्राइवेट लिमिटेड की एक टीम बरेली आ गई है। बस अड्डा परिसर और वर्कशॉप की पैमाइश के साथ ही दोनों ओर के सैन्य क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए नए सिरे से नक्शा तैयार किया जा रहा है।
वातानुकूलित प्रतीक्षालय की मिलेगी सुविधा
सेटेलाइट पर बहुमंजिला व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा। इसके नीचे भूमिगत बस टर्मिनल बनाया जाएगा। यहां यात्रियों को वातानुकूलित प्रतीक्षालय की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही मल्टीस्क्रीन सिनेमाघर, शॉपिंग मॉल, बैंक, स्पा सेंटर, नर्सिंग होम आदि सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
सर्किल रेट बढ़ा
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि सेटेलाइट पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के निर्माण के लिए नए सिरे से काम शुरू किया गया है। वर्ष 2023-24 में सेटेलाइट बस अड्डे की भूमि का सर्किल रेट 94,600 रुपये प्रति वर्गमीटर था। 2024-25 में बढ़कर यह 1.11 लाख रुपये हो गया है।
बस अड्डे के लिए निजी फर्म को 20,164 वर्गमीटर भूमि की जरूरत है। नए सर्किल रेट के अनुसार इस भूमि की कीमत 224.20 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। पहले यह 137 करोड़ थी। मुख्यालय को नया सर्किल रेट भेज दिया गया है। सेना की आपत्तियों को भी गंभीरता के साथ लिया गया है। अब मुख्यालय की ओर से इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।