{"_id":"69389652da0c657e0b05b53b","slug":"fireman-sexually-assaulted-a-girl-on-the-pretext-of-marriage-bareilly-news-c-4-1-bly1039-783285-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: फायरकर्मी ने झांसा देकर युवती का किया यौन शोषण, फिर शादी से मुकरा; रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: फायरकर्मी ने झांसा देकर युवती का किया यौन शोषण, फिर शादी से मुकरा; रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, फरीदपुर (बरेली)
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Wed, 10 Dec 2025 02:22 PM IST
सार
बरेली में फायरकर्मी ने शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण किया। बाद में शादी से मुकर गया। युवती के पिता ने आरोपी फायरकर्मी समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepic
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के फरीदपुर में एक युवती ने फायरकर्मी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन के आदेश पर पुलिस ने मंगलवार को फरीदपुर फायर स्टेशन पर फायरमैन के पद पर तैनात बुलंदशहर के अनूप शहर के गांव डरौरा निवासी सचिन कुमार समेत पांच लोगों के खिलाफ अलग-अलग आरोपों में रिपोर्ट दर्ज की है।
Trending Videos
थानाध्यक्ष राधेश्याम के अनुसार, कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली पीड़िता के पिता ने पुलिस महानिदेशक बरेली जोन को दी तहरीर में बताया कि फरीदपुर फायर स्टेशन पर फायरमैन के पद पर तैनात आरोपी ने उसकी बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने का झांसा देकर यौन उत्पीड़न किया। उसके बाद उसने शादी से मना कर दिया। इस सिलसिले में जब एसएसपी को तहरीर दी गई तो आरोपी ने समझौता कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता ने बताया कि वह 26 सितंबर को आरोपी के घर रस्म में शामिल होनी गई। उसके बाद 11 नवंबर को सगाई का कार्यक्रम तय कर दिया गया। इसके लिए बरातघर, हलवाई समेत सभी व्यवस्थाओं के रुपये दे दिए। साथ ही निमंत्रण कार्ड भी बांट दिए। अब आरोपी और उसके पिता किरण पाल, भाई मुकेश आदि ने दस लाख रुपये की दहेज की मांग कर दी। मांग पूरी न होने से शादी से इन्कार कर दिया है।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भागा आरोपी
फरीदपुर फायर स्टेशन प्रभारी सचिन शाक्या ने बताया कि उनके यहां फायरमैन के पद पर तैनात सचिन 12 दिन की छुट्टी लेकर गया था। छुट्टी पूरी होने के बाद वापस नहीं आया। छुट्टी पूर्ण होने के बाद अब 10 दिन से वह गैर हाजिर चल रहा है। आरोपी को जैसे यह पता चला कि उसके खिलाफ पुलिस में शिकायतें होना शुरू हो गई। तभी से वह यहां से भाग गया।