UP News: बरेली में करोड़ों रुपये की ठगी के आरोपी कन्हैया गुलाटी पर कसा कानूनी शिकंजा, दो और रिपोर्ट दर्ज
बरेली में कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी और उसके गिरोह पर दो और रिपोर्ट दर्ज हुई है। बरेली के महानगर निवासी महिला और बदायूं के शख्स ने गुलाटी पर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।
विस्तार
बरेली के शहरवासियों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले कैनविज कंपनी का मालिक कन्हैया गुलाटी और उसके गुर्गों पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। धोखाधड़ी के मामले में गुलाटी और उसके परिवार के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। अब ठगी के शिकार दो अन्य लोगों ने भी बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
महानगर निवासी मंजू गुप्ता ने बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय को बताया कि फरीदपुर तहसील के गांव अंधरपुर में कैनविज विलेज वैली में 2015 में एक प्लॉट खरीदा था। कैनविज कंपनी ने दो साल के अंदर कॉलोनी के सभी प्लॉट बीडीए से स्वीकृत कराने का वादा किया था। दो साल में नाली, सड़क, पोल, पार्क आदि का काम पूरा करने के लिए कहा था। दस साल गुजरने के बाद भी कॉलोनी में कोई काम नहीं हुआ। शिकायत करने पर कंपनी के सीएमडी ने फोन उठाना बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें- बरेली बवाल: मौलाना तौकीर रजा की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी; मुनीर की जमानत अर्जी खारिज
आरोप लगाया कि कंपनी ने लोगों को प्लॉट बेचकर 60 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। कंपनी ने अपना मुख्य दफ्तर भी बंद कर दिया है। डीडीपुरम में मुख्यालय खोला था, वह भी बंद है। कंपनी के निदेशक कन्हैया गुलाटी और सीईओ आशुतोष श्रीवास्तव ने विभिन्न योजनाओं के जरिये करीब 600 करोड़ की ठगी की है। मंजू से प्लॉट के बदले 1803710 रुपये ऐंठ लिए। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि मंजू की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई है।
दस लाख जमा करवाकर भेजी पांच किस्त, बाकी रकम हड़प ली
बदायूं सिविल लाइंस इलाके की आदर्श नगर कॉलोनी निवासी शिवकुमार गुप्ता ने डीआईजी अजय कुमार साहनी को बताया कि कैनविज कंपनी के एजेंट केसरपुर निवासी रियासत हुसैन ने अपने सीनियर जितेंद्र से उन्हें मिलवाया था। इन लोगों ने गुलाटी संग मिलकर कुशाग्र हैबिटेट डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और कैनविज इंफ्रा कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड के प्लान समझाए।
दोनों कंपनी में पांच-पांच लाख रुपये निवेश करने पर 20 माह तक 23750-23750 रुपये मासिक किस्त लौटाने का वादा किया था। पूरा मूलधन 21 माह बाद लौटाने का झांसा दिया था। दस लाख रुपये लेने के बाद 23750 की पांच किस्त लौटा दीं। इसके बाद किस्त देना बंद कर दीं। रियासत ने जितेंद्र पर टाल दिया। जितेंद्र ने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। डीआईजी के आदेश पर शिवकुमार की ओर से बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि कन्हैया गुलाटी और उसके साथियों के खिलाफ कई रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं। लगातार नई शिकायतें आ रही हैं। मामले में प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।