{"_id":"6937efb25734b9315f03d2ee","slug":"opportunity-for-youth-army-recruitment-rally-starts-tomorrow-in-jammu-division-2025-12-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Army Rally: युवाओं के लिए मौका! जम्मू संभाग में कल से शुरू हो रही है सेना भर्ती रैली, जानें सभी जरूरी डिटेल्स","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
Army Rally: युवाओं के लिए मौका! जम्मू संभाग में कल से शुरू हो रही है सेना भर्ती रैली, जानें सभी जरूरी डिटेल्स
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Tue, 09 Dec 2025 03:16 PM IST
सार
Open Rally Dates: केंद्रीय मंत्री और उधमपुर से भाजपा सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सेना में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए आगामी प्रादेशिक सेना खुली भर्ती रैली 2025 का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
विज्ञापन
सेना भर्ती रैली
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Territorial Army Rally: सेना में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय मंत्री और उधमपुर से भाजपा सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह ने घोषणा की है कि जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर और राजौरी जिलों में प्रादेशिक सेना खुली भर्ती रैली 2025 का आयोजन 10 दिसंबर, 2025 से शुरू होगा।
Trending Videos
Union Minister and BJP MP from Udhampur, Dr Jitendra Singh tweets, "Important information for the youth aspiring for a career in Army… districts Udhampur, Kathua, Samba, Rajouri, Jammu. Following is the schedule of next round of Army recruitment beginning 10th December, 2025." pic.twitter.com/HuU24YOSiI
— ANI (@ANI) December 9, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
इस भर्ती रैली में 157 और 158 इन्फेंट्री बटालियन (टीए) (एच एंड एच) सिख के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। रिक्तियों में सामान्य ड्यूटी के लिए 440 पद और ट्रेडमैन के लिए 01 पद शामिल हैं।
सामान्य ड्यूटी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास (45% अंक) और ट्रेडमैन के लिए 8वीं पास होना आवश्यक है। आयु सीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को सुबह 2 बजे से 5 बजे तक रिपोर्ट करना होगा।
देखें तारीख और स्थान का विवरण
भर्ती रैली का कार्यक्रम जिलों और तहसीलों के अनुसार इस प्रकार है:- 10 दिसंबर: त्रियाथ, पूनी और राजौरी तहसील
- 11 दिसंबर: 157 आईएनएफ बीएन (टीए) (एच एंड एच) सिख – सांबा जिला, रामगढ़ तहसील, बड़ी ब्राह्मणा और विजयपुर
- 12 दिसंबर: जम्मू जिला
- 13 दिसंबर: कठुआ जिला, राजकोट तहसील, बसोहली, बनी, जंगलोट
- 14 दिसंबर: कठुआ जिला, हीरानगर, नगरी, मढ़ीन, डिंगा अम्ब, महानपुर, लोहाई, मल्हार तहसील
- 16 दिसंबर: सांबा जिला
- 17 दिसंबर: उधमपुर जिला, मजाल्टा और रामनगर तहसील
इच्छुक उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज और योग्यता प्रमाण पत्र के साथ समय पर रिपोर्ट करना होगा। भर्ती रैली में चयनित उम्मीदवारों को सामान्य ड्यूटी और ट्रेडमैन दोनों पदों के लिए प्रशिक्षण और सेवा के अवसर मिलेंगे। अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या अपने स्थानीय भर्ती कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।