{"_id":"69395a2719cf15eb880831ad","slug":"video-traffic-sho-gave-clarification-regarding-encroachment-2025-12-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी; फुटपाथ पर सामान रखने वाले दुकानदारों को ट्रैफिक एसएचओ ने दी समझाइश, पहनाई माला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी; फुटपाथ पर सामान रखने वाले दुकानदारों को ट्रैफिक एसएचओ ने दी समझाइश, पहनाई माला
शहर के बाजारों में अतिक्रमण हटाने की मुहिम के तहत बुधवार को जिला यातायात पुलिस थाना प्रबंधक ने दिनोद गेट की हैंडलूम मार्केट के दुकानदारों को फुटपाथ पर सामान रखने पर अलग अंदाज में समझाया। पुलिस ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को गांधी गिरी दिखाकर समझाया। ट्रैफिक एसएचओ संजय कुमार ने उन दुकानदारों को माला पहनाई, जिन्होंने अपनी दुकान के आगे सामान फुटपाथ पर रखा हुआ था। इन दुकानदारों को माला पहनाकर भविष्य में दुकान के अंदर ही सामान रखने का भी अनुरोध किया गया। ट्रैफिक एसएचओ ने कहा कि आज उनका अभियान सिर्फ दुकानदारों को समझाने के लिए था, इस दौरान कोई चालान नहीं काटा गया है। भविष्य में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई होगी।
दरअसल दिनोद रोड रेलवे ओवरब्रिज चालू हो चुका है। जबकि देवसर चुंगी के समीप लोहारू रोड रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का काम चल रहा है। ऐसे में देवसर चुंगी से ऑटाे मार्केट और दिनोद रोड की तरफ जाने वाले वाहनों का दबाव भी काफी बढ़ गया है। दिनोद गेट पर हैंडलूम की दुकाने हैं, जहां गर्म कंबल और गर्म कपड़ों को दुकानदारों ने फुटपाथ पर ही डालकर बेचना शुरू कर दिया है। इस वजह से यहां वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति बन रही है। इसी को लेकर जिला यातायात पुलिस ने दुकानदारों को समझाया कि वे अपना हैंडलूम का सामान दुकान के अंदर रखें और फुटपाथ को खाली रखें ताकि यहां वाहनों की आवाजाही आराम से हो सके। पहले दिनोद रोड पर पुल नहीं बनने की वजह से वाहनों की आवाजाही नहीं थी, मगर अब पुल बनने के बाद यहां दिनभर सैकड़ों वाहनों का आवागमन लगा रहता है। इस वजह से यहां दिनभर जाम के हालात बन रहे हैं। दुकानदारों ने भी पुलिस के इस अनुरोध को स्वीकारते हुए इस कदम को सराहनीय बताया। दुकानदारों ने भरोसा दिलाया कि वे फुटपाथ पर अतिक्रमण नहीं करेंगे और दुकानदार अतिक्रमण मुक्त अभियान में पूरा सहयोग करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।