बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी उपखंड के सैकड़ों किसान मंगलवार को अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर करीब 200 ट्रैक्टरों की विशाल रैली के साथ जिला मुख्यालय बाड़मेर में कलेक्ट्रेट घेराव के लिए। हालांकि पुलिस-प्रशासन ने बीच रास्ते में अलग अलग स्थानों चार बार काफिले को रोककर समझाइश करने की कोशिश की। लेकिन धोरीमन्ना में किसान कलेक्टर और एसपी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे। आखिरकार अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत और एएसपी नितेश आर्य धोरीमन्ना पहुंचे। वहां किसानों के प्रतिनिधि मंडल से विस्तृत वार्ता हुई।
लगभग चार घंटे तक चली मैराथन बातचीत में सभी 11 मांगों पर बिंदुवार चर्चा की गई। देर रात सहमति बनने के बाद किसानों ने बाड़मेर कूच स्थगित कर दिया और धरना समाप्त करने की घोषणा की। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने कहा किसान प्रतिनिधियों के साथ सकारात्मक और विस्तृत चर्चा हुई। सभी मांगों पर सहमति बनी।
पढे़ं: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत; 18 घायल
गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी केशव मीणा ने बताया कि चार घंटे से अधिक चली वार्ता में हर बिंदु पर गहन विचार-विमर्श हुआ और सभी मांग को स्वीकार करते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया। उन्होंने बताया कि आदान-अनुदान की पूरी राशि 15 दिसंबर तक किसानों के खातों में सीधे जमा की जाएगी। फसल बीमा क्लेम की प्रक्रिया तेज की जाएगी। जंगली सुअरों की समस्या का स्थायी समाधान करने सहित शेष सभी 11 मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया ।
आरएलपी नेता थानसिंह डोली ने कहा गुड़ामालानी से निकली ट्रैक्टर महारैली ने साबित कर दिया कि जब किसान एकजुट होते हैं, तो प्रशासन को झुकना पड़ता है। प्रशासन के साथ हुई सार्थक वार्ता के बाद सभी प्रमुख मांगें मान ली गई हैं। यह हमारे किसान भाइयों की संयम, एकता और संघर्ष की जीत है। हम हर मंच पर किसानों की आवाज बनकर खड़े रहेंगे। किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए रैली समाप्त की और शांतिपूर्वक अपने-अपने गांव लौट गए।