{"_id":"6938553ff86afff5e105d8b1","slug":"video-food-inspector-accused-of-extortion-and-threats-traders-angry-over-lack-of-action-2025-12-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"खाद्य निरीक्षक पर उगाही और धमकी का आरोप, कार्रवाई न होने से व्यापारियों में आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खाद्य निरीक्षक पर उगाही और धमकी का आरोप, कार्रवाई न होने से व्यापारियों में आक्रोश
महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल कस्बे में आयुष जनरल स्टोर संचालक राजेश गुप्ता ने खाद्य निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन दिसंबर को छापेमारी और कार्रवाई की धमकी देकर उनसे कुल 10500 रुपये लिए गए जिनमें 6000 रुपये नगद, 4000 रुपये निरीक्षक के साथ आए व्यक्ति के फोन पर और 500 रुपये चालक को सीसीटीवी कैमरे के सामने दिए गए थे व्यापारी नेता महेश वर्मा के साथ पीड़ित ने महाराजपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया उल्टे निरीक्षक द्वारा विभिन्न लोगों के माध्यम से धमकी दिलवाई जा रही है कि व्यापार चलाना है तो समझौता कर लो।
पीड़ित व्यापारी राजेश गुप्ता ने साफ कहा कि चाहे बीच चौराहे पर गोली मार दी जाए लेकिन वह समझौता नहीं करेंगे।
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया कि पूर्व में महाराजपुर में ज्वेलर्स के यहां हुई 33 लाख की चोरी को पुलिस ने मात्र 33 हजार में निपटा दिया था और उच्च अधिकारियों के आदेश पर बरामद जेवरों की तस्दीक भी नहीं कराई गई थी अब खाद्य निरीक्षक मामले में भी कार्रवाई न होने से व्यापारी वर्ग बेहद आक्रोशित है।
इन घटनाओं को देखते हुए संगठन ने घोषणा की है कि गुरुवार 11 दिसंबर को चार से पांच सौ व्यापारी महाराजपुर अंडरपास से एकत्र होकर मानव श्रृंखला बनाते हुए थाने पहुंचेंगे और अपना विरोध दर्ज कराएंगे। मामला निस्तारित न होने तक व्यापारी वर्ग थाना परिसर में ही धरना प्रदर्शन के लिए भी चेतावनी दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।