{"_id":"69380646af63a42c750044b4","slug":"video-ground-report-despite-budget-facilities-are-not-available-at-rampurs-khelo-india-khelo-centre-2025-12-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"ग्राउंड रिपोर्ट: बजट के बावजूद रामपुर के खेलो इंडिया खेलो सेंटर में नहीं मिल रहीं सुविधाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्राउंड रिपोर्ट: बजट के बावजूद रामपुर के खेलो इंडिया खेलो सेंटर में नहीं मिल रहीं सुविधाएं
समाज से नशे को खत्म करने के लिए युवाओं को खेलों की तरफ मोड़ा जा रहा है, वहीं रामपुर के खेल संस्थानों पर सरकार और खेल विभाग की अनदेखी भारी पड़ रही रही है। यहां राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के सपने देखने वाले खिलाड़ियों के पंखों पर असुविधाओं को बोझ है। केंद्र सरकार से रामपुर को डेढ़ वर्ष पूर्व खेलो इंडिया खेलो सेंटर की सौगात तो मिली, लेकिन बजट के बावजूद खिलाड़ियों को मूलभूत उपकरण और सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। सेंटर में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ी आधी-अधूरी सुविधाओं से ही काम चला रहे हैं। खिलाड़ियों को आज भी इस सेंटर का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा। विभाग की उदासीनता खिलाड़ियों के भविष्य को प्रभावित कर रही है। जुलाई 2024 में भारतीय खेल प्राधिकरण ने रामपुर में यह सेंटर खोला था और सेंटर में खिलाड़ियों की मूलभूत सुविधाओं के लिए करीब सात लाख रुपये का बजट भी जारी हुआ था। हैरानी की बात है कि डेढ़ वर्ष की अवधि के बाद भी सेंटर में सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं बदला। खिलाड़ी स्कूल मैदान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। हालांकि, स्कूल के एक भवन में यह सेंटर खुला हुआ है। इस सेंटर में 15 छात्र और 15 छात्राएं बॉक्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। बॉक्सिंग के खिलाड़ियों को रामपुर में सेंटर खुलने से आधुनिक सुविधाएं मिलने की आस जगी थी, लेकिन सुविधाओं के नाम पर आज दिन तक एक नई चीज खिलाड़ियों को उपलब्ध नहीं हो पाई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।