Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jhunjhunu News
›
Jhunjhunu News: 15 Lakh Contract to Kill Gujarat Woman Doctor Foiled, Police Nab Gang Before Execution
{"_id":"6936ec7bf71d26f97e0f6773","slug":"accused-arrested-for-taking-contract-to-murder-female-doctor-in-gujarat-jhunjhunu-news-c-1-1-noi1348-3714599-2025-12-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu News: गुजरात में महिला डॉक्टर की हत्या के लिए 15 लाख की सुपारी, वारदात से पहले पुलिस ने पकड़ा गिरोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu News: गुजरात में महिला डॉक्टर की हत्या के लिए 15 लाख की सुपारी, वारदात से पहले पुलिस ने पकड़ा गिरोह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू Published by: झुंझुनू ब्यूरो Updated Tue, 09 Dec 2025 10:14 AM IST
Link Copied
जिले की पिलानी थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज साजिश का पर्दाफाश करते हुए गुजरात की एक महिला डॉक्टर की हत्या की 15 लाख रुपये की सुपारी के मामले को अंजाम देने से पहले ही नाकाम कर दिया। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिस्टल, सात जिंदा कारतूस और चार खाली खोल बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन और थानाधिकारी चंद्रभान के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। पूरा मामला तब सामने आया जब 21 नवंबर को लिखवा शराब ठेके पर हुई फायरिंग की जांच के दौरान आरोपी हिमांशु जाट को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में हिमांशु ने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों सचिन मेघवाल, भूपेंद्र मेघवाल और अनुज शर्मा के साथ मिलकर गुजरात में रहने वाली एक महिला डॉक्टर की हत्या के लिए 15 लाख रुपये की सुपारी ली थी। इसके लिए उन्हें अग्रिम एक लाख रुपये का भुगतान भी किया गया था।
आरोपियों ने बताया कि वे हत्या की साजिश के तहत गुजरात जाकर डॉक्टर की रेकी कर आए थे, लेकिन वहां की सख्त सुरक्षा व्यवस्था के चलते वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। कुछ दिनों बाद ही इन आरोपियों ने झुंझुनू के लिखवा शराब ठेके पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद पुलिस ने उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनोज मेघवाल व आकाश उर्फ बिट्टू निवासी पाथडिया, अनुज शर्मा निवासी पिलोद, भूपेंद्र मेघवाल व सचिन उर्फ कालू निवासी लिखवा तथा हिमांशु जाट निवासी नरहड़ को जयपुर, गुजरात, पिलानी और झुंझुनू में दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान भी हो चुकी है और उनकी तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समय रहते साजिश का भंडाफोड़ कर न केवल गुजरात की महिला डॉक्टर की जान बचाई गई बल्कि एक सक्रिय अंतर-जिला आपराधिक गिरोह को भी बड़ा झटका दिया गया है। जांच में और खुलासे की संभावना बनी हुई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।