{"_id":"6938006bbe301ec5f408fd33","slug":"video-congress-to-launch-national-talent-hunt-2025-12-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत: कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर शुरू करेगी टेलेंट हंट, अगले महीने जारी होगी सूची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत: कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर शुरू करेगी टेलेंट हंट, अगले महीने जारी होगी सूची
कांग्रेस राष्ट्रीय तर्ज पर टेलेंट हंट कराएगा। इसके माध्यम से जनता के मुद्दों की समझ रखने वाले युवाओं और लोगों को आगे लाया जाएगा। इसके लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। पार्टी नेतृत्व जिला व प्रदेश स्तर पर अगले महीने की शुरुआत में सूची जारी कर सकती है।
राष्ट्रीय टेलेंट हट का पोस्टर मंगलवार को लालबत्ती चौक स्थित पार्टी कार्यालय में किया। कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव भारद्वाज और सोशल मीडिया प्रभारी मोनिका डुमरा ने इसको जारी किया।
संजीव भारद्वाज ने कहा कि जन साधारण की समस्या की परख रखने वाले लोगों को मौका दिया जाएगा। इसमें योग्यता और साक्षात्कार के बाद चयन किया जाएगा। इनकी पांच साल के लिए नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश में आज मुद्दों को छोड़कर लोगों को भ्रमित करने का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सत्ता पक्ष इन सबको ऊपर नहीं आने देती। कोई मामला उठता है तो उस पर अपना नकाब डाल दिया जाता है। उन्होंने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि सत्ता पक्ष के लोग अपने प्रभाव के चलते विपक्ष के होर्डिंग तक एक घंटे में हटवा देते हैं। हर जगह अपनी बंदिश लगा दी गई है। ऐसे में विपक्ष की बातें जन साधारण तक नहीं पहुंच पाती।
उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में आज तक इतना सस्ता क्रूड ऑयल नहीं मिला है और यह भी सच है कि देश के इतिहास में इतना महंगा तेल कभी नहीं मिला है। सरकार कुछ घरानों को फायदा पहुंचाने में लगी है।
उन्होंने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। यह सत्ता पक्ष की सोच और उनके द्वारा फैलाई बात है। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष जनता के मुद्दों को गंभीरता नहीं लेती। कांग्रेस के धान और शिक्षक भर्ती घोटाला पकड़ा है। धान घोटाले के असली लोगों की बजाय छोटे-छोटे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले उनका कांग्रेस नेता वरिंद्र सिंह बुल्ले शाह, सचिन कुंडू ने स्वागत किया। बैठक का संचालन ग्रामीण जिलाध्यक्ष रमेश मलिक और शहरी अध्यक्ष बलजीत सिंह ने किया। इस मौके पर राकेश चुघ, ऋतमोहन शर्मा, संजय गर्ग व राजकुमार पाहवा मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।