Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Balod News
›
Two people including village head arrested in connection with setting car on fire after being hired to do so
{"_id":"69379f29f6006fb9e00618fe","slug":"video-two-people-including-village-head-arrested-in-connection-with-setting-car-on-fire-after-being-hired-to-do-so-2025-12-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"CG Crime: सुपारी देकर पत्रकार की कार जलाने की साजिश, सरपंच समेत दो गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG Crime: सुपारी देकर पत्रकार की कार जलाने की साजिश, सरपंच समेत दो गिरफ्तार
बालोद ब्यूरो
Updated Tue, 09 Dec 2025 09:31 AM IST
Link Copied
हमर राज पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पत्रकार की कार में सुपारी लेकर आग लगाने के मामले में पुलिस ने ग्राम अंगारी की सरपंच ममता डडसेना और एक अन्य आरोपी श्यामू उर्फ रिंकू यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इससे पहले इस प्रकरण में पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने बताया कि घटना 1 दिसंबर 2025 की है। बुढ़ापारा वार्ड क्रमांक 20 पाररास निवासी देवेंद्र साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात करीब 9 बजे उनके घर की बाउंड्री वॉल के अंदर खड़ी कार (क्रमांक CG 24 W 7166) को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने आग लगा दी। रिपोर्ट के आधार पर थाना बालोद में धारा 326(जी), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने विशेष टीम गठित की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, एसडीओपी देवांश सिंह राठौर और थाना प्रभारी निरीक्षक शिषुपाल सिन्हा के नेतृत्व में थाना व साइबर सेल बालोद की टीम ने जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी थी। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस घटना के पीछे ग्राम अंगारी की सरपंच ममता डडसेना, उनके जेल में बंद पति अश्वनी डडसेना और उनके सहयोगी श्यामू यादव उर्फ रिंकू की भूमिका रही है।जानकारी के अनुसार, अश्वनी डडसेना ने जेल के अंदर से यह साजिश रची थी। उनकी पत्नी ममता डडसेना और सहयोगी श्यामू यादव ने दल्लीराजहरा के आरोपियों को पत्रकार की कार में आग लगाने के लिए सुपारी दी थी। दोनों ने आरोपियों को देवेंद्र साहू का पता, खर्च के लिए रकम व आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई थी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्त पूछताछ की, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर 7 दिसंबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।गिरफ्तार आरोपियों के नाम ममता डडसेना (53 वर्ष),पति अश्वनी डडसेना, निवासी ग्राम अंगारी, थाना व जिला बालोद।श्यामू यादव उर्फ रिंकू यादव (38 वर्ष), पिता मिलन यादव, निवासी ग्राम ढौर, थाना उतई, जिला दुर्ग है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।