{"_id":"6969b1c4c4b867d7d003d7b9","slug":"body-of-a-young-man-was-found-in-the-pond-at-kusumkasa-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balod News: कुसुमकसा के तालाब में मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balod News: कुसुमकसा के तालाब में मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 16 Jan 2026 09:04 AM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने जब शिनाख्त की कार्रवाई शुरू की, तो मृतक की पहचान चंद्रप्रकाश ठाकुर, निवासी ग्राम चिपरा के रूप में हुई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
Balod News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालोद जिले के राजहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुसुमकसा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने स्थानीय तालाब में एक युवक की लाश उतराते हुए देखी। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान ग्राम चिपरा निवासी 28 वर्षीय चंद्रप्रकाश ठाकुर के रूप में की गई है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण तालाब की ओर गए, तब उनकी नजर पानी में शव पर पड़ी। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना राजहरा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने जब शिनाख्त की कार्रवाई शुरू की, तो मृतक की पहचान चंद्रप्रकाश ठाकुर, निवासी ग्राम चिपरा के रूप में हुई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक तालाब तक कैसे पहुँचा और किन परिस्थितियों में उसकी जान गई।
राजहरा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस फिलहाल इसे संदिग्ध मानकर हर पहलू से जांच कर रही है।