Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
Congress's National Talent Hunt campaign begins in Kaithal, providing a platform to new talents
{"_id":"6938de0fa1d9eab5ba05a119","slug":"video-congresss-national-talent-hunt-campaign-begins-in-kaithal-providing-a-platform-to-new-talents-2025-12-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"कैथल में कांग्रेस के राष्ट्रीय टैलेंट हंट अभियान की शुरुआत, नई प्रतिभाओं को मिलेगा मंच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैथल में कांग्रेस के राष्ट्रीय टैलेंट हंट अभियान की शुरुआत, नई प्रतिभाओं को मिलेगा मंच
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन सर्जन अभियान के तहत संचार एवं मीडिया विभाग द्वारा प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया के सभी पदाधिकारी की नियुक्ति के लिए टैलेंट हंट प्रतिभा खोज कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर कोयल परिसर में प्रेसवार्ता की गई। जिसमें मुख्य तौर से प्रदेश कन्वीनर'' संयोजक रायसिंह गुर्जर ने शिरकत की। राय सिंह गुर्जर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कि आज लोकतंत्र को बचाने के लिए देशभर में कांग्रेस अपने संगठन के माध्यम से जनता की भावनाओं के साथ जुड़कर मजबूत प्रयास कर रही है कर रही है। लोकतंत्र के आदर्शों और मूल्य को तोड़कर सत्तासीन अहंकारी शासक हर संभव प्रयास कर कानून और संविधान की नीतियों का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं। वर्तमान दौर में सत्ता में बना रहने के लिए लोकतंत्र में जनता की सबसे महत्वपूर्ण अधिकार वोट के अधिकार की भी चोरी करके पूरे देश में चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित किया जा रहा है। आज टैलेंट हंट प्रतिभा खोज कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग से अनुभवी व्यक्तियों को कांग्रेस की विचारधारा देश के कानून संविधान और लोकतंत्र के हर पहलू का मजबूती से ज्ञान हो और समाज की सामाजिक समस्याओं इलाके की चुनौतियों को समझने वाला कांग्रेस जन अधिकारिक प्रवक्ता बनकर अपनी विचारों को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर रख सकता है इसके लिए पूरे देश के अंदर प्रवक्ता खोज अभियान जारी है हरियाणा में भी इसके लिए प्रदेश स्तर पर हर जिले में कांग्रेस संगठन के अध्यक्ष और दूसरे पदाधिकारी मिलकर इस कार्य को मजबूती दे रहे हैं।
समाज के वंचित वर्ग की समस्याएं इतनी अधिक है कि उन्हें आगे आकर अपनी बात को मजबूती से रखना पड़ेगा सामाजिक न्याय के लिए कांग्रेस जन को हर संभव प्रयास करना होगा। जिस प्रकार किसान और मजदूर के सम्मान की लड़ाई देश के हर कोने से लड़ी गई ऐसे ही अनेक उदाहरण है जहां पर कांग्रेस ने मजबूती से जनता के हितों के लिए अपनी बात को मजबूती ऐसे सभी महत्वपूर्ण कांग्रेस जन जो अपनी बात को मंच तक लाना चाहते हैं उन्हें इस कार्यक्रम के तहत मौका दिया जाएगा। इसकी एक प्रक्रिया बनाई जाएगी। राष्ट्रीय स्तर प्रदेश स्तर और जिला स्तर पर प्रवक्ता और दूसरे सोशल मीडिया के पदाधिकारी बनाए जाएंगे। महिलाओं को भी 33 प्रतिशत की भागीदारी से आगे लाया जाएगा। जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर ने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस जिला कैथल कमेटी सभी साथियों के साथ मिलकर इस मुहिम को गति प्रदान करेगी और समाज के हर तब कैसे साथियों को इसमें जोड़ा जाएगा ताकि एक मजबूत आवाज अपने इलाके का प्रतिनिधि समस्याओं को उजागर करने में बखूबी कार्य कर सके। इस मौके पर पी एल भारद्वाज, मुकेश राणा, सुशीला शर्मा, विक्रम हरिगढ़ किंगन, जगत सिंह पुनिया, सुरेन्द्र रांझा मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।