सब्सक्राइब करें

Gen-Z: तेजी से सीखना चाहती है जेन-जी, कंपनियों को अपनाने होंगे नए तरीके; वरना बढ़ेगी टैलेंट रिटेंशन की चुनौती

एडी एनजी, प्रोफेसर क्वीन्स यूनिवर्सिटी, ओंटारियो Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 10 Dec 2025 12:51 PM IST
सार

Modern Training: जेन-जी तेजी से सीखना चाहती है और लगातार नए कौशल अपनाने की ओर बढ़ रही है। ऐसे में संगठनों के लिए जरूरी है कि वे इस पीढ़ी की प्रेरणाओं को समझें और उनके अनुरूप नए सीखने के तरीके अपनाएं।

विज्ञापन
Gen-Z Wants to Learn Faster, Companies Must Adapt New Strategies
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

Learning Speed: संगठन में जेनरेशन-जेड (जेन-जी) की मौजूदगी तेजी से बढ़ रही है। यह पीढ़ी पूरी तरह डिजिटल माहौल, आर्थिक उतार-चढ़ाव और बड़े सामाजिक बदलावों के बीच पली- बढ़ी है। इसलिए उनका काम और कॅरिअर को देखने का नजरिया पुरानी पीढ़ियों से काफी अलग है।



जेन-जी के कर्मचारी व्यावहारिक सोच रखते हैं, तेजी से सीखना चाहते हैं और शुरुआत से ही बेहतर वेतन और जल्दी प्रमोशन की उम्मीद करते हैं। इसी कारण संगठनों के लिए यह जरूरी है कि वे समझें कि इस पीढ़ी के कर्मचारियों को किस तरह की कार्य-संस्कृति, अवसर और माहौल पसंद आता है, ताकि वे उनसे जुड़े रहें, प्रेरित महसूस करें और लंबे समय तक संगठन के साथ बने रहें।

Trending Videos
Gen-Z Wants to Learn Faster, Companies Must Adapt New Strategies
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

नए सिरे से समझें

जेन-जी चाहती हैं कि उनकी बात सुनी जाए और उनके मूल्यों को समझा जाए। इसलिए वे उन्हीं संगठनों में टिकती हैं, जो समाज पर सकारात्मक असर डालते हैं। संगठनों को नेतृत्व और काम करने के तरीकों में बदलाव लाना होगा। उन्हें कमांड कंट्रोल वाले मॉडल से हटकर लचीली, प्रोजेक्ट-आधारित भूमिकाएं देनी होंगी।

युवा कर्मचारियों को सीखने और समझने में मदद देने के लिए मेंटॉरशिप और गाइडेंस बढ़ानी होगी। सबसे महत्वपूर्ण, संगठन को यह दिखाना होगा कि उनका काम सिर्फ लाभ के लिए नहीं, बल्कि किसी बड़े उद्देश्य और समाज के लिए भी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Gen-Z Wants to Learn Faster, Companies Must Adapt New Strategies
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

कॅरिअर ग्रोथ सिर्फ एक दिशा में न हो

जेन-जी को आकर्षित करने और बनाए रखने के लिए संगठनों को पारंपरिक कॅरिअर मॉडल में बदलाव करना होगा। उनका मानना है कि कॅरिअर ग्रोथ केवल एक दिशा में न होकर, बल्कि कई रास्तों में आगे बढ़ने का मौका दे, जैसे उन्हें प्रोजेक्ट लीडरशिप और कौशल-आधारित प्रमोशन मिले। जेन-जी यह भी चाहती हैं कि उन्हें स्पष्ट रूप से पता हो कि उनका प्रमोशन, प्रदर्शन और असाइनमेंट किस आधार पर तय किए जा रहे हैं।

Gen-Z Wants to Learn Faster, Companies Must Adapt New Strategies
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

पर्यावरण के अनुकूल वाली नीतियां

जेन-जी तकनीक के साथ सहज हैं, लेकिन केवल डिजिटल इंटरैक्शन ही पर्याप्त नहीं है। वे व्यक्तिगत के लिए नहीं, बल्कि सच में पर्यावरण के अनुकूल नीतियां अपनानी चाहिए, ताकि ऑफिस और काम करने का तरीका इको-फ्रेंडली हो।

विज्ञापन
Gen-Z Wants to Learn Faster, Companies Must Adapt New Strategies
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

सभी को समान अवसर मिले

जेन-जी चाहती है कि संगठन न केवल पर्यावरण, बल्कि समाज में भी वास्तविक प्रगति दिखाएं। वे समान अवसर और सभी को शामिल करने वाली नीतियों को महत्व देती हैं और सहयोगी, बराबरी वाले रिश्तों को पसंद करती हैं। इसलिए संगठनों को मेंटरिंग और काम करने के तरीकों में बदलाव करना चाहिए। जब संगठन उनकी अपेक्षाओं को समझकर सही कदम उठाते हैं, तो कार्यस्थल पर भरोसा बनता है और लंबे समय तक स्वस्थ और सार्थक संबंध बनते हैं। 

- द कन्वर्सेशन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed