{"_id":"671b508fd8a22912a00f0029","slug":"apply-soon-for-junior-executive-posts-in-ntpc-2024-last-date-is-very-close-2024-10-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"NTPC 2024: थर्मल पावर कॉरपोरेशन में जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए जल्द करें आवेदन, अंतिम तिथि बेहद नजदीक","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
NTPC 2024: थर्मल पावर कॉरपोरेशन में जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए जल्द करें आवेदन, अंतिम तिथि बेहद नजदीक
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा झा
Updated Sat, 26 Oct 2024 07:11 AM IST
सार
NTPC 2024: एनटीपीसी में जूनियर एग्जीक्यूटिव (बायोमास) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बेहद नजदीक है, तो जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करें।
विज्ञापन
अंतिम तिथि नजदीक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
NTPC 2024: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव (बायोमास) की भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में 50 जूनियर एग्जीक्यूटिव (बायोमास) के पदों पर भर्ती होगी। उम्मीदवार 28 अक्तूबर तक आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in के माध्यम से अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।
Trending Videos
ये मिलेगी सुविधा
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव (बायोमास) को एनटीपीसी द्वारा वेतन के अतिरिक्त कंपनी आवास/एचआरए, स्वयं, जीवनसाथी, दो बच्चों और आश्रित माता-पिता के लिए चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही जूनियर एग्जीक्यूटिव को 40 हजार रुपये तक वेतन मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन करने के चरण
- आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं।
- होमपेज पर जूनियर एग्जीक्यूटिव एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- यदि आवश्यक हो तो विवरण भरें।
- आवेदन का भुगतान करें।
- आवेदन को सहेजें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।