APSC Lecturer Interview: असम लेक्चरर भर्ती के साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी, 17 नवंबर से होगी शुरुआत
APSC Lecturer Interview Schedule 2025: असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने D.I.E.T. संस्थानों में लेक्चरर पदों के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी किया है। इंटरव्यू 17 से 19 नवंबर 2025 तक होंगे। उम्मीदवारों को सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ सुबह 9 बजे रिपोर्ट करना होगा।
विस्तार
APSC Lecturer Interview Schedule 2025: असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने 2025 में विभिन्न श्रेणियों के लेक्चरर पदों के लिए इंटरव्यू की तारीखें जारी कर दी हैं। यह भर्ती डायरेक्टरेट ऑफ SCERT, असम के अंतर्गत D.I.E.T. संस्थानों में लेक्चरर पदों को भरने के लिए की जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास कर ली है, वे अब इंटरव्यू राउंड में शामिल हो सकते हैं।
नोट करें इंटरव्यू की तारीखें
आयोग की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर इंटरव्यू शेड्यूल जारी किया गया है। उम्मीदवार वहां जाकर तारीख, रिपोर्टिंग समय और स्थान की पूरी जानकारी देख सकते हैं। इंटरव्यू की तारीखें इस प्रकार हैं
- लेक्चरर, डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स यूनिट (DRU): 17 नवंबर 2025
- लेक्चरर, वर्क एक्सपीरियंस (WE): 17 और 18 नवंबर 2025
- लेक्चरर, एजुकेशनल टेक्नोलॉजी (ET): 19 नवंबर 2025
सभी उम्मीदवारों को सुबह 9:00 बजे रिपोर्ट करना होगा।
जरूरी दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य
इंटरव्यू के दिन उम्मीदवारों को सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ सेल्फ-अटेस्टेड फोटोकॉपी क्रमवार लानी होगी। इनमें शामिल हैं -
- 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, मास्टर्स और M.Ed. की मार्कशीट व प्रमाण पत्र
- NET/SET/Ph.D. प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
- जाति या PwBD प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
- नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (सरकारी कर्मचारियों के लिए)
- असम राज्य का स्थायी प्रमाण पत्र या रोजगार विनिमय पंजीकरण प्रमाण पत्र
- अन्य आवश्यक दस्तावेज जैसा विज्ञापन में बताया गया है
आयोग ने बताया है कि योग्य और अयोग्य उम्मीदवारों की सूची पहले ही वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। किसी भी उम्मीदवार को डाक से पत्र नहीं भेजा जाएगा। इंटरव्यू कॉल लेटर 14 नवंबर 2025 से वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे, जिन्हें उम्मीदवारों को खुद डाउनलोड करना होगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि किसी भी अपडेट या बदलाव की जानकारी के लिए नियमित रूप से एपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।