BPSC 71st Exam: कई जगह आई बायोमेट्रिक उपस्थिति की समस्या; आयोग ने कहा- चिंता न करें, कोई दिक्कत नहीं होगी
BPSC 71st CCE Exam 2025: बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू हुई। कई परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक उपस्थिति में समस्या आई। इससे अभ्यर्थियों में चिंता फैल गई। हालांकि, आयोग ने नोटिस जारी कर छात्रों को सांत्वना दी है।

विस्तार
BPSC 71st Exam 2025: बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आज पहला दिन है। कई परीक्षा केंद्रों से बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने में समस्या की घटना सामने आई। हालांकि, आयोग ने नोटिस जारी करके स्पष्टता दी है और अभ्यर्थियों को परेशान न होने की सलाह दी है।

आधिकारिक नोटिस में लिखा है, " कुछ परीक्षा केन्द्रों से यह सूचना प्राप्त हुई है कि बायोमेट्रिक उपस्थिति का कार्य सुचारू रूप से संपन्न नहीं हो पाया। इस संबंध में अभ्यर्थियों को स्पष्ट किया जाता है कि बायोमेट्रिक उपस्थिति न हो पाने की स्थिति में उन्हें किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उनकी भौतिक उपस्थिति की अंकन प्रक्रिया प्रवेश पत्र पर पूर्ववत् की जा चुकी है।"
बायोमेट्रिक उपस्थिति संपन्न न होने का परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ेगा
आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन भी उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक उपस्थिति संपन्न नहीं हुई है, उन्हें परेशान होनी की आवश्यकता नहीं है। इसका असर उनकी परीक्षा पर नहीं पड़ेगा। आयोग ने अपने नोटिस में लिखा, "बायोमेट्रिक उपस्थिति अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु एक अतिरिक्त व्यवस्था है, जिसका अभाव उनकी उपस्थिति या परीक्षा प्रक्रिया पर किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालेगा।"
एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा हेतु अभयर्थियों के लिए आवश्यक सूचना।#BPSC #BPSCNotice #BPSC71st #bpscexam #bpscexam2025 #BPSCUpdate pic.twitter.com/CDWGBaT1t5
— Bihar Public Service Commission (@BPSCOffice) September 13, 2025