{"_id":"68c69a09d9fccb078f09cb61","slug":"video-by-participating-in-the-race-in-anupshahr-of-bulandshahr-message-was-given-beti-bachao-beti-padhao-2025-09-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"बुलंदशहर के अनूपशहर में दौड़ में शामिल होकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बुलंदशहर के अनूपशहर में दौड़ में शामिल होकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश
बुलंदशह के अनूपशहर कस्बे में रविवार को परदादा परदादी रनाथन का आयोजन किया गया। इस दौड़ में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, युवा और स्थानीय लोगों सहित 5000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। रनाथन का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंजू सैनी और रनिंग ताऊ मदन गोदारा ने किया। पीपीईएस के अध्यक्ष लोकेंद्र पाल सिंह और ब्लॉक प्रमुख अतुल कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। रनाथन में 10 किमी और 5 किमी की दौड़ श्रेणियां शामिल थीं। कार्यक्रम की शुरुआत जुम्बा वार्म-अप से हुई। परदादा परदादी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित इस रनाथन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण बालिकाओं को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना था। संस्था वर्तमान में लगभग 4000 गरीब कन्याओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है। स्वर्गीय वीरेंद्र सैम द्वारा स्थापित यह संस्था ग्रामीण भारत में महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यरत है। मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम को लड़कियों की शिक्षा और वित्तीय साक्षरता के लिए महत्वपूर्ण बताया। संस्था की सीईओ सपना वर्मा और सचिव इंदु सिंह ने मैराथन को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बताया। इस दौरान पवन कुमार सिंह, पंकज सिंह, गरिमा सिंह, साजन जोश, केके शर्मा, कमरूद्दीन, लोकेश मौजपुर, कृष्ण सिंह, मिंटू सिंह, सतेंदर सिंह, जगपाल सिंह, ललित शर्मा, तरुण नेहरा और कोच रविंदर उनकी टीम ने दौड़ का आयोजन किया। रनाथन में प्रतिभाग करने वाले विजेताओं को पुरस्कार देकरसम्मानित किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।