मेरी बाबा महाकाल में गहरी आस्था है, इसलिए अक्सर भगवान के दर्शन के लिए यहां आती रहती हूं। मुझे यहां आकर लगता है कि साक्षात भगवान का स्पर्श मुझे हो रहा है।
यह बात फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद कही। श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने शनिवार को बाबा महाकाल के दर्शन किए। जयाप्रदा ने गर्भगृह की चौखट से बाबा का पूजन कर आशीर्वाद लिया। नंदी हॉल में भगवान महाकाल का ध्यान लगाया। नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना भी कही। एक्ट्रेस जयाप्रदा ने इस दौरान कहा कि मैंने बाबा से मध्यप्रदेश के लोगों के लिए आशीर्वाद मांगा है। उनके खुश और सुरक्षित रहने के लिए कामना की है।
ये भी पढ़ें- महाकाल के बाद काल भैरव मंदिर का होगा कायाकल्प, 163 करोड़ खर्च की डीपीआर तैयार, मंजूरी का इंतजार
नंदी के कान में कही मनोकामना
पूर्व सांसद जया प्रदा ने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना करने के बाद नंदी की भी पूजा की और उनके कान में अपनी मनोकामना भी कही। माना जाता है कि नंदी के कान में अपनी इच्छा जाहिर करने से वह पूरी हो जाती है।
बाबा महाकाल बड़े दयालु हैं
जया अक्सर महाकाल के दर्शन के लिए आती रहती हैं। इससे पहले वे जब यहां आई थीं। उस दौरान उन्होंने कहा था कि बाबा महाकाल बड़े दयालु हैं, जो कि सभी की समस्याओं को हल करने के साथ सभी को मनवांछित फल प्रदान करते हैं।
Next Article
Followed