श्योपुर जिले के विजयपुर निवासी नेत्र सहायक रामकेश शिवहरे के बेटे देवांशु शिवहरे ने एमपीपीएससी परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है। इस अभूतपूर्व सफलता से न केवल परिवार बल्कि पूरे विजयपुर और श्योपुर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। देवांशु ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यालय से प्राप्त की और आगे इंदौर से बी.ई. की पढ़ाई पूरी की। कोरोना काल में उन्होंने MPPSC की तैयारी शुरू की और अथक मेहनत से यह मुकाम हासिल किया। इसके पहले वे गुना में वाणिज्यकर अधिकारी के पद पर सेवाएं दे चुके हैं।
ड्यूटी के साथ तैयारी करते हुए उन्होंने लगातार परीक्षा दी और अंततः मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया। यह विजयपुर के इतिहास में पहली बार है जब किसी ने एमपीपीएससी में टॉप किया है।साधारण परिवार से निकलकर देवांशु का डिप्टी कलेक्टर बनना हजारों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
ये भी पढ़ें-
जिम्मेदारी के साथ थामा सपना, नवजात को गोद में लेकर दिया इंटरव्यू, मैहर की बेटी अब बनेंगी DSP
एमपीपीएससी परिणाम घोषित होते ही विजयपुर में जश्न का माहौल बन गया। ढोल-नगाड़ों के साथ शिवहरे समाज के अध्यक्ष बाबूलाल शिवहरे ने देवांशु का भव्य स्वागत किया। उनके घर पर रिश्तेदारों, नातेदारों और नगरवासियों का तांता लगा हुआ है। मिठाइयां बांटकर लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। वहीं जो लोग दूर हैं वे सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं। नगर में चारों ओर उल्लास और गर्व का माहौल है। देवांशु की यह ऐतिहासिक सफलता आने वाली पीढ़ी को बड़ा सपना देखने और उसे पूरा करने का संबल देगी।
श्योपुर जिले के विजयपुर निवासी देवांशु शिवहरे गुना जिले में वाणिज्यिक कर निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उनका ये चौथा प्रयास था। दूसरे प्रयास में 2022 की परीक्षा में वाणिज्यिक कर निरीक्षक चुने गए थे। देवांशु के पिता रामकेश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र चिकित्सा सहायक है। माता पूनम नर्सिंग ऑफिसर हैं। देवांशु की स्कूली पढ़ाई नवोदय स्कूल रायसेन, कॉलेज की पढ़ाई इंदौर में हुई। एमपीपीएसी की तैयारी रिश्तेदार दीपक के मार्गदर्शन में घर से ही शुरू की।