{"_id":"68c54a92786b72e14107c690","slug":"video-sirmour-pensioners-of-the-electricity-board-raised-questions-on-the-recruitment-of-bijli-mitras-2025-09-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"सिरमौर: बिजली बोर्ड के पेंशनरों ने बिजली मित्रों की भर्ती पर उठाए सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिरमौर: बिजली बोर्ड के पेंशनरों ने बिजली मित्रों की भर्ती पर उठाए सवाल
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड पेंशनर कल्याण संघ नाहन इकाई की मासिक बैठक शनिवार को नाहन में हुई। इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शमशेर ठाकुर ने की। इस दौरान संघ की समस्याओं और मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ संघ के आगामी कार्यों को लेकर विचार विमर्श किया गया। महासचिव कमलेश पुंडीर ने बिजली मित्रों की भर्ती पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार पढ़े-लिखे युवाओं के साथ सीधे तौर पर भद्दा मजाक कर रही है। 1600 से अधिक बिजली मित्रों की भर्ती हिमाचल प्रदेश में की जा रही है, लेकिन हैरानी इस बात है कि इन्हें केवल छह हजार रुपये वेतन दिया जाएगा। जबकि शर्तों के मुताबिक स्किल्ड ट्रैनिंग प्राप्त युवाओं को ही बतौर बिजली मित्र भर्ती किया जाएगा। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि बिजली बोर्ड को सुनियोजित तरीके से खत्म करने की कोशिश की जा रही है। कोई भी नियमित भर्ती प्रदेश में नहीं हो रही है। कमलेश पुंडीर ने कहा कि जो कर्मचारी सेवानिवृत हो रहे हैं उन कर्मचारियों के स्थान पर कोई भी भर्ती बोर्ड द्वारा हिमाचल में नहीं की जा रही है जो बेहद निंदनीय है। वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर वित्तीय लाभ नहीं मिल रहे है। कर्मचारियों का लंबे समय से एरियर लंबित पड़ा है। समय पर मेडिकल बिलो का भी भुगतान नहीं हो पा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।