उज्जैन में प्रेम विवाह से नाराज़ सास-ससुर और फूफा ने दामाद को घर बुलाकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में दामाद के सिर पर गंभीर चोट आई है और उसके हाथ में फैक्चर भी हो गया। युवक का आरोप है कि उसने पवासा थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस केस दर्ज नहीं कर रही।
दरअसल, विशाल सूर्यवंशी ने दो वर्ष पहले बुलबुल से प्रेम विवाह किया था। शादी से बुलबुल के पिता लक्ष्मण सिंह दामाद से नाराज थे और बेटी को लगातार भड़काते रहते थे। शुरुआत में सब ठीक रहा, लेकिन बाद में बुलबुल परिजनों के बहकावे में आ गई और रिश्तों में दरार आने लगी।
विशाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था, जहां सास राजूबाई और ससुर लक्ष्मण सिंह के बीच विवाद हो रहा था। इस दौरान घर पर फूफा और अन्य लोग भी मौजूद थे। विवाद बढ़ने पर विशाल ने सुलझाने की कोशिश की, इस दौरान सभी ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। उसके सिर पर लोहे के पाइप और हाथ पर तलवार से वार किए गए, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट और हाथ में फ्रैक्चर हो गया। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पत्नी भी विरोध में
विशाल का कहना है कि हमले में आधा दर्जन लोगों ने हिस्सा लिया था। उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन सास-ससुर पर कार्रवाई न हो, इसलिए उसकी पत्नी बुलबुल भी अब उसका विरोध कर रही है। वह उसके साथ आना नहीं चाहती।
ये भी पढ़ें:
दो मासूम बच्चों समेत तीन की तलाई में डूबने से मौत, बाल कटवाने के बाद नहाने गए थे
पुलिस नहीं कर रही प्रकरण दर्ज
विशाल ने आरोप लगाया कि पवासा थाना पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही, केवल जांच की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि फरियादी को खुद थाने आना होगा, जबकि वह इलाज के चलते अस्पताल में भर्ती है। विशाल का कहना है कि पुलिस जानबूझकर टालमटोल कर रही है और उसे न्याय नहीं दिला रही।
ये भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश में आज किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट नहीं, कल से शुरू होगा तेज बारिश का दौर