Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Katni News
›
Uproar over electricity problem! Congress leader said- Smart meter fails at every level, data is reaching Pak
{"_id":"68c4317bd126164f230e6754","slug":"congress-leader-protesting-against-electricity-problem-claims-that-data-of-indian-consumers-is-reaching-pakistan-through-smart-meters-katni-news-c-1-1-noi1360-3397919-2025-09-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: बिजली समस्या पर हल्ला-बोल! कांग्रेस नेता बोले- स्मार्ट मीटर हर स्तर में फेल, डाटा पहुंच रहा पाकिस्तान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: बिजली समस्या पर हल्ला-बोल! कांग्रेस नेता बोले- स्मार्ट मीटर हर स्तर में फेल, डाटा पहुंच रहा पाकिस्तान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: कटनी ब्यूरो Updated Fri, 12 Sep 2025 10:16 PM IST
Link Copied
कटनी जिले में बिजली समस्या से परेशान आमजन की आवाज उठाने पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। लेकिन इस आंदोलन के दौरान कांग्रेस नेता मैसूफ़ बिट्टू अहमद ने ऐसा बयान दे दिया जिसने राजनीति का पारा चढ़ा दिया। बिट्टू ने दावा किया कि घर-घर लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का सीधा कनेक्शन पाकिस्तान से है और इनके जरिए भारतीय उपभोक्ताओं का डाटा पाकिस्तान समेत अन्य देशों तक भेजा जा रहा है।
दरअसल, कांग्रेस के बिजली प्रकोष्ठ द्वारा शहर अध्यक्ष सतवीर सिंह भाटिया और ग्रामीण अध्यक्ष आदित्य दुबे के नेतृत्व में गणेश चौक स्थित बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया गया। प्रदर्शन में युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवा दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कटनी में बिजली कटौती आमजन के लिए बड़ी समस्या बन गई है। कई बार फाल्ट सुधारने में चार-चार दिन लग जाते हैं। वहीं जबरन स्मार्ट मीटर थोपे जा रहे हैं, जिनसे उपभोक्ताओं के बिल कई गुना बढ़कर आ रहे हैं।
बिट्टू ने कहा कि देशभर में जिस स्मार्ट मीटर को बैन कर दिया गया है, वहीं कटनीवासियों पर जबरन थोपा जा रहा है। उन्होंने धमकी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी पहले वाल पेंटिंग आंदोलन, फिर फ्लैक्स आंदोलन और आखिरकार गोबर आंदोलन तक किया जाएगा। इतना ही नहीं, कांग्रेस हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर स्मार्ट मीटर हटाने की लड़ाई भी लड़ेगी।
इस दौरान कांग्रेस नेता बिट्टू ने दावा किया कि आने वाले दिनों में वे प्रोजेक्टर के माध्यम से स्मार्ट मीटर से डाटा लीक होने के सबूत सार्वजनिक करेंगे। वहीं विभाग की ओर से शहर के उपयंत्री अभियंता ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और समस्याओं को उच्च स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।