कटनी जिले में बिजली समस्या से परेशान आमजन की आवाज उठाने पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। लेकिन इस आंदोलन के दौरान कांग्रेस नेता मैसूफ़ बिट्टू अहमद ने ऐसा बयान दे दिया जिसने राजनीति का पारा चढ़ा दिया। बिट्टू ने दावा किया कि घर-घर लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का सीधा कनेक्शन पाकिस्तान से है और इनके जरिए भारतीय उपभोक्ताओं का डाटा पाकिस्तान समेत अन्य देशों तक भेजा जा रहा है।
दरअसल, कांग्रेस के बिजली प्रकोष्ठ द्वारा शहर अध्यक्ष सतवीर सिंह भाटिया और ग्रामीण अध्यक्ष आदित्य दुबे के नेतृत्व में गणेश चौक स्थित बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया गया। प्रदर्शन में युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवा दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कटनी में बिजली कटौती आमजन के लिए बड़ी समस्या बन गई है। कई बार फाल्ट सुधारने में चार-चार दिन लग जाते हैं। वहीं जबरन स्मार्ट मीटर थोपे जा रहे हैं, जिनसे उपभोक्ताओं के बिल कई गुना बढ़कर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- दगाबाज पति की खौफनाक करतूत: पत्नी के चेहरे पर बरसाई गोलियां, पुलिस पर तानी पिस्टल; आंसू गैस छोड़कर किया काबू
बिट्टू ने कहा कि देशभर में जिस स्मार्ट मीटर को बैन कर दिया गया है, वहीं कटनीवासियों पर जबरन थोपा जा रहा है। उन्होंने धमकी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी पहले वाल पेंटिंग आंदोलन, फिर फ्लैक्स आंदोलन और आखिरकार गोबर आंदोलन तक किया जाएगा। इतना ही नहीं, कांग्रेस हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर स्मार्ट मीटर हटाने की लड़ाई भी लड़ेगी।
इस दौरान कांग्रेस नेता बिट्टू ने दावा किया कि आने वाले दिनों में वे प्रोजेक्टर के माध्यम से स्मार्ट मीटर से डाटा लीक होने के सबूत सार्वजनिक करेंगे। वहीं विभाग की ओर से शहर के उपयंत्री अभियंता ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और समस्याओं को उच्च स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
Next Article
Followed