{"_id":"68c3f4b1fb92f4e9ed04bc4e","slug":"video-rakesh-kumar-in-hamirpur-was-cheated-twice-in-the-name-of-marriage-defrauded-of-about-8-lakh-rupees-2025-09-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: हमीरपुर में राकेश कुमार से शादी के नाम पर दो बार हुई धोखाधड़ी, करीब 8 लाख रुपये की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: हमीरपुर में राकेश कुमार से शादी के नाम पर दो बार हुई धोखाधड़ी, करीब 8 लाख रुपये की ठगी
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में शादी के नाम पर धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला सामने आया है। सनाही पंचायत के निवासी राकेश कुमार की दो बार शादी करवाने के नाम पर करीब 8 लाख रुपये की ठगी की गई है। पीड़ित राकेश कुमार ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि विवाह संपन्न होने के कुछ ही दिनों बाद महिला घर छोड़कर फरार हो गई। पीड़ित राकेश कुमार ने बताया कि पहले फरवरी माह में जिस लड़की से शादी की गई थी वह पंजाब की रहने वाली थी और नशे की आदि थी और घर में नशा किया करती थी और उसे फिर पंजाब छोड़कर वापस आ गए। फिर राकेश कुमार को बिचौलिए अरविंद कुमार ने दूसरी जगह शादी करवाने का आश्वासन दिया। इसके बदले में और पैसे की डिमांड की गई और उसे पैसा दिया गया। अरविंद कुमार ने राकेश कुमार की दूसरी शादी होशियारपुर में रहने वाली एक लड़की से करवाई जो दूसरे दिन ही घर से चली गई। वहीं पीड़ित राकेश कुमार ने बताया कि नेरी के एक व्यक्ति उन्हें बताया था कि एक व्यक्ति शादियां करवाता है। जब वह उससे मिले तो उसने लाखों रुपए लेकर एक लड़की से शादी करवा दी। वह लड़की नशे की आदी निकली जिसके बाद यह उसे उसके परिजनों के पास पहुंचाया गया। बाद में उस व्यक्ति ने इसकी फिर शादी करवा दी तथा रुपए लिए गए। बाद में वह लड़की भी छोड़कर चली गई। इसने बताया कि व्यक्ति शादी का खेल खेलता है तथा रुपए ठग रहा है। वहीं मानवाधिकार आयोग की जिला प्रधान अंजना ने बताया कि राकेश कुमार के साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी की गई है उन्होंने बताया कि अरविंद नाम के व्यक्ति ने राकेश कुमार का दो बार विवाह करवाया और 8 लाख लिया है। जब उसे बातचीत करने के लिए बुलाया गया तो अरविंद कुमार टाल मटोल करने लगा और मौके पर नहीं पहुंचा जिसके तहत उसके खिलाफ हमीरपुर एसपी से शिकायत की गई है। वहीं मानवाधिकार आयोग की महासचिव पूनम मड़ियाल में बताया कि राकेश कुमार के साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। इसलिए एसपी कार्यालय हमीरपुर पहुंचे हैं ताकि राकेश कुमार को न्याय मिल सके। वहीं सनाही पंचायत प्रधान सरिता शर्मा ने बताया कि राकेश कुमार ने पंचायत में शिकायत की है इसके संदर्भ में एसपी कार्यालय पहुंचे हैं ताकि राकेश कुमार को न्याय मिल सके। उन्होंने बताया कि राकेश कुमार के साथ शादी के नाम पर दो बार ठगी की गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।