Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Meerut News
›
A group of monkeys attacked a person sleeping in the courtyard of the house, he suffered deep wounds on his legs and stomach
{"_id":"68c30fd051e3f01dbd07a453","slug":"video-a-group-of-monkeys-attacked-a-person-sleeping-in-the-courtyard-of-the-house-he-suffered-deep-wounds-on-his-legs-and-stomach-2025-09-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Meerut: घर के आंगन में सो रहे व्यक्ति पर बंदरों के झुंड ने किया हमला, पैर और पेट पर हुए गहरे ज़ख्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: घर के आंगन में सो रहे व्यक्ति पर बंदरों के झुंड ने किया हमला, पैर और पेट पर हुए गहरे ज़ख्म
मेरठ। सरूरपुर के करनावल कस्बे में देर रात घर के आंगन में सो रहे नरेश सैनी पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया है। बंदरों के हमले से युवक का पैर व पेट पर गहरे जख्म हो गए। शोर सुनकर परिजनों ने किसी तरह बंदरों को डंडे से फटकार कर भगाया। इसके बाद घायल का सीएचसी मे उपचार कराया। नरेश सैनी ने बताया कि वह शिक्षा विभाग मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। वह बुधवार की रात को घर के आंगन में सो रहा था। इसी बीच सोते समय बंदरों के झुंड़ ने उसके ऊपर हमला कर दिया। बंदरों के हमले से वह गंभी रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने बताया कि बीती 5 जुलाई को भी बंदरों ने उसके ऊपर हमला कर करके घायल कर दिया था। अचानक हुए बंदरोंं के हमले से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। बंदर मकानों की छतों पर झुंड बनाकर घूमते हैं। जरा सी चूक होते ही बच्चों और महिलाओं पर झपट्टा मार देते हैं। पिछले एक माह में कई लोग इनके हमले का शिकार होकर घायल हो चुके हैं। लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से बंदरों को पकड़वाने की मांग की है। लेकिन अभी तक नगर पंचायत ने बंदरों के पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं चेयरमैन लोकेन्द्र कुमार का कहना है कि बंदरों के पकड़ने के लिए टीम को बुलाया गया था। जिसके बाद अभी कुछ बंदर बाकी बचे है। उनको भी पकड़वाने का काम किया जायेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।