अलवर शहर के विजय नगर क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज चोरी ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। घर के पंखे की कैप में छिपाकर रखे गए 15 तोले सोने के जेवर चोरी हो गए। घर मालिक का शक उन मजदूरों पर है जो हाल ही में मकान में पेंट करने आए थे। पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
आठ साल से पंखे में छिपाकर रखे थे जेवर
विजय नगर निवासी ज्योतिषाचार्य विनय कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आठ साल पहले अपने सोने के जेवर एक पोटली में बांधकर छत के पंखे की कैप में छिपा दिए थे। समय-समय पर आवश्यकता पड़ने पर वह इन्हें निकाल लेते और फिर से वहीं रख देते थे। लेकिन इस बार जेवर सुरक्षित नहीं रह पाए।
पेंटिंग का काम पूरा होने के बाद सामने आई चोरी
परिवार ने 3 से 9 सितंबर के बीच घर में पेंटिंग का काम कराया था। 9 सितंबर को काम पूरा हुआ और 10 सितंबर को जब घर का सामान व्यवस्थित किया जा रहा था, तब पंखे की कैप खोलकर जेवर देखने की कोशिश की गई। उस समय पोटली वहां से गायब मिली। यह देखकर पूरा परिवार स्तब्ध रह गया और जेवरों की खोजबीन पूरे घर में की गई, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला।
मजदूरों पर गहराया शक
जेवरात गायब मिलने पर मकान मालिक ने पेंटिंग करने आए मजदूरों से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने चोरी से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद 10 सितंबर को ही शिवाजी पार्क थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मजदूरों से पूछताछ भी की, मगर अब तक चोरी हुए जेवरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
यह भी पढ़ें- जासूसी कैमरा विवाद: विधानसभा स्पीकर पर डोटासरा के गंभीर आरोप, ‘ऐसे शख्स को डूबकर मर जाना चाहिए’; क्यों कहा?
पुलिस कर रही है जांच
मकान मालिक ने स्पष्ट रूप से शक जाहिर किया है कि पोटली पेंटिंग करने वाले मजदूरों में से ही किसी ने उठाई है। फिलहाल पुलिस इस आधार पर जांच कर रही है और मजदूरों की तलाश जारी है। हालांकि घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद जेवरों की बरामदगी न होना परिवार के लिए चिंता और तनाव का कारण बना हुआ है।
इलाके में चर्चा का विषय बनी चोरी
पंखे की कैप जैसी अनोखी जगह से की गई यह चोरी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग हैरान हैं कि आठ साल तक सुरक्षित रहे जेवर अचानक गायब कैसे हो गए और आखिर यह पोटली किसके हाथ लगी। फिलहाल पुलिस की जांच पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: रोहित गोदारा के नाम से कारोबारी को धमकी, 2 करोड़ दो, वरना तुझे और बेटे उठा ले जाएंगे; फिर...