धार मतलब पूरा फाटे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, शासकीय स्कूल क्रमांक-2 स्कूल धार में पदस्थ शिक्षक चरणजीत सिंह मोगा बाइक से जा रहे थे। तभी तेज़ रफ्तार से आ रही बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और इस दर्दनाक हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पूरा फाटे के समीप हुई इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शिक्षक चरणजीत सिंह मोगा बाइक से गुजर रहे थे, तभी तेज़ रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी और शिक्षक बाइक सहित दूर तक चले गए और मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस भी अनियंत्रित होकर डिवाइडर चढ़ते हुए दूसरी लेन में जा घुसी। घटना के बाद 108 एंबुलेंस से शिक्षक को जिला भोज अस्पताल लाया गया, जहां भोज जिला चिकित्सालय के डॉक्टर राहुल गंगवाल ने बताया कि जब तक शिक्षक को अस्पताल लाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें-
'आपसे नहीं हो रहा तो छोड़ो फिर…', पुलिस की अव्यवस्था पर भड़के सीएम मोहन यादव, किसानों को दिया मदद का भरोसा
फिलहाल पूरे मामले में नौगांव थाना पुलिस ने बस जब्त कर ली है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि मतलब पूरा फाटे के समीप ही इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर ढलान होने से धार की ओर से आने वाले वाहन तेज गति से आते हैं। वहीं इस पर यातायात भी ज्यादा होता है। इसके चलते लगातार इस तरह के छोटे बड़े हादसे सामने आते रहते हैं और कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। स्थानीय लोगों ने वहां पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग भी की है।