Video: मारपीट के दौरान 12वीं के छात्र पर पेचकस से किए कई वार, पीठ देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
आरोपियों ने हर्ष की पीठ और सीने पर वार किए। शोर सुनकर अन्य लोग वहां आ गए। भीड़ को देख आरोपी वहां से भाग गए। तभी परिजन घायल हर्ष को लेकर जटिया अस्पताल पहुंचे, जहां उसका उपचार कराया।

विस्तार
पुरानी रंजिश को लेकर 12वीं के छात्र से कुछ युवकों ने मारपीट की। इस दौरान छात्र की पीठ पर पेचकस से कई वार किए, जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यूपी के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र की न्यू शिवपुरी कॉलोनी निवासी हर्ष ने बताया कि वह एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है। कुछ दिनों पहले उसका कुछ युवकों से झगड़ा हो गया था। इसी बात की रंजिश को लेकर उक्त युवक रविवार शाम को हर्ष की पिटाई के लिए कॉलोनी में पहुंच गए।
आरोपियों ने हर्ष की पीठ और सीने पर वार किए। शोर सुनकर अन्य लोग वहां आ गए। भीड़ को देख आरोपी वहां से भाग गए। तभी परिजन घायल हर्ष को लेकर जटिया अस्पताल पहुंचे, जहां उसका उपचार कराया। मामले में परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।