{"_id":"68c5a9c4ae178d00a10e6ee8","slug":"the-food-department-took-two-samples-from-the-dairy-and-sent-them-for-testing-bulandshahr-news-c-137-1-krj1001-109504-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: खाद्य विभाग ने डेयरी में दो नमूने लेकर जांच को भेजे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: खाद्य विभाग ने डेयरी में दो नमूने लेकर जांच को भेजे
विज्ञापन

विज्ञापन
जहांगीरपुर। कलाखुरी गांव स्थित डेयरी में शनिवार सुबह खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने छापा मारा और मौके से पनीर व दूध का नमूना लिया और जांच के लिए भेजा। टीम को मौके पर किसी भी प्रकार का कैमिकल नहीं मिला।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सहायक आयुक्त विनीत कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को गौतमबुद्धनगर की खाद्य विभाग की टीम ने जेवर टोल प्लाजा पर पनीर से भरा वाहन रोका था। इसमें से पनीर का नमूना लिया गया। वाहन में लगभग दस क्विंटल पनीर था, जो मिलावटी लग रहा था। चालक ने बताया कि वह पनीर जहांगीरपुर के कलाखुरी से लेकर आ रहा था।
गौतमबुद्धनगर की टीम ने बुलंदशहर प्रशासन को सूचना दी। जिलाधिकारी के निर्देश पर जहांगीरपुर के कलाखुरी में उक्त डेयरी पर छापा मारा। मौके पर डेयरी मालिक लोकेंद्र नहीं था। डेयरी संचालक राजेश कुमार मिला। इसके बाद डेयरी में निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार का कोई कैमिकल नहीं मिला। ऐसे में दूध व पनीर का नमूना लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है।

Trending Videos
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सहायक आयुक्त विनीत कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को गौतमबुद्धनगर की खाद्य विभाग की टीम ने जेवर टोल प्लाजा पर पनीर से भरा वाहन रोका था। इसमें से पनीर का नमूना लिया गया। वाहन में लगभग दस क्विंटल पनीर था, जो मिलावटी लग रहा था। चालक ने बताया कि वह पनीर जहांगीरपुर के कलाखुरी से लेकर आ रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौतमबुद्धनगर की टीम ने बुलंदशहर प्रशासन को सूचना दी। जिलाधिकारी के निर्देश पर जहांगीरपुर के कलाखुरी में उक्त डेयरी पर छापा मारा। मौके पर डेयरी मालिक लोकेंद्र नहीं था। डेयरी संचालक राजेश कुमार मिला। इसके बाद डेयरी में निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार का कोई कैमिकल नहीं मिला। ऐसे में दूध व पनीर का नमूना लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है।