सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bulandshahar News ›   Shri Panchayati Goshala: Sanjeev Kumar defeated Mahendra Sharma by 645 votes

श्री पंचायती गोशाला : संजीव कुमार ने 645 मतों से महेंद्र शर्मा को दी शिकस्त

Ghaziabad Bureau गाजियाबाद ब्यूरो
Updated Sun, 14 Sep 2025 10:58 PM IST
विज्ञापन
Shri Panchayati Goshala: Sanjeev Kumar defeated Mahendra Sharma by 645 votes
एसएसवी कॉलेज में जीत का जश्न मनाते जीते हुए प्रत्याशी। संवाद
विज्ञापन
हापुड़। श्री पंचायती गोशाला के कनिष्ठ उप-प्रधान पर संजीव कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी महेंद्र कुमार शर्मा को 645 मतों से करारी शिकस्त दी। वहीं, 22 सदस्यों के लिए सबसे अधिक अविन गोयल को 1383 मत मिले। नगर के एसएसवी इंटर कॉलेज में सुबह आठ से दोपहर साढे तीन बजे तक हल्की नोकझोंक के बीच 2155 ने मतदान किया। रात्रि में करीब नौ बजे परिणाम आने के बाद विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
loader
Trending Videos


चुनाव के कारण एसएसवी इंटर कॉलेज के बाहर सुबह से ही वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस कारण कई बार दिल्ली रोड पर हल्का जाम भी लगा। उम्मीद से अधिक मतदान के लिए शहरवासी उमड़े। इस कारण सुबह से ही 11 मतदान कक्षों पर मतदाताओं की लाइन लगी रही। वहीं, कुछ मतदान कक्षों में प्रत्याशी, उनके समर्थक और मतदान कराने वालों के बीच नोकझोंक भी हुई। हालांकि, सभी ने समय रहते मामले को संभाल लिया। वहीं, मत मांगने के लिए परिजन और समर्थक उमड़े। इस कारण पुलिस बल भी तैनात रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन


चुनाव अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि मतदान के लिए 11 कक्ष बनाए गए थे। इन सभी 11 कक्ष में तीन-तीन बूथ रहे। करीब 3300 में से 2155 ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के आधे घंटे बाद वोटों की गिनती शुरू हुई। कमेटी के लिए पदों पर मात्र कनिष्ठ उप-प्रधान पद के लिए मतदान हुआ, इसमें संजीव कुमार आड़ वाले और महेंद्र कुमार शर्मा मैदान में थे। इस पद पर संजीव कुमार को 1389 और महेंद्र शर्मा को 744 वोट मिले जबकि, 22 मत निरस्त हुए।

गणमान्यों के बीच हुआ सीधा मुकाबला

यह चुनाव शहर के गणमान्यों के बीच सीधा मुकाबला रहा, हालांकि इस बार प्रधान सहित आठ पदों पर निर्विरोध जीत हो चुकी है, लेकिन मात्र एक पद और 22 सदस्यों के लिए चुनाव होने के कारण कुछ दिन माहौल चुनाव को लेकर गर्म रहा।

इनकी हुई 22 सदस्यों पर जीत

महेंद्र कुमार कंसल 876, शरद कुमार गर्ग 931, दिनेश सिंहल 930, अतुल कंसल 1301, सचिन गुप्ता 1057, मोहित गुप्ता 837, अरुण कुमार गर्ग 1052 , राजीव वर्मा 770, अविन गोयल 1383, दीपक कुमार गोयल 1279, विरेंद्र कुमार 1007, अरविंद कुमार 969, विरेंद्र कुमार गर्ग 824, नवीन कुमार गर्ग 1264, मधुर कंसल 1190, याशी बंसल 936, प्रदीप कुमार गोयल 1298, नीरज जैन 904, ऋतिक गर्ग 1003, मोतीलाल 1123, सीए पुरुषोत्तम कुमार गर्ग 919 और अंकुर कंसल 1140 को मत मिले। इन सभी की 22 सदस्यों के लिए जीत हुई है जबकि, जगदीश प्रसाद, विनोद कुमार अग्रवाल, अंकित शर्मा, संजीव शर्मा और अजय कुमार सिंहल की हार हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed