सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   BPSC Releases Clerk Mains Exam Pattern and Syllabus; Objective Questions in Two Papers

BPSC: बीपीएससी क्लर्क मुख्य परीक्षा का सिलेबस जारी, दो पेपर में होंगे वस्तुनिष्ठ प्रश्न; जानें विषयवार डिटेल्स

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Sat, 09 Aug 2025 11:12 AM IST
विज्ञापन
सार

BPSC Clerk Mains Syllabus OUT: बिहार लोक सेवा आयोग ने निम्न वर्गीय लिपिक मुख्य परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस जारी कर दिया है। परीक्षा दो पेपरों में होगी, जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे और विषयवार मूल्यांकन किया जाएगा।

BPSC Releases Clerk Mains Exam Pattern and Syllabus; Objective Questions in Two Papers
बिहार लोक सेवा आयोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

BPSC Clerk Mains Syllabus: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विज्ञापन संख्या-43/2025 के तहत पटना स्थित आयोग कार्यालय में निम्न वर्गीय लिपिक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। यह सिलेबस आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।

loader
Trending Videos


आयोग ने बताया है कि मुख्य (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा में कोटिवार न्यूनतम अर्हतांक के आधार पर योग्य पाए गए सभी सफल उम्मीदवारों को टंकण एवं कंप्यूटर जांच परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

BPSC निम्न वर्गीय लिपिक मुख्य परीक्षा: दो पेपर में होगी परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की निम्न वर्गीय लिपिक मुख्य परीक्षा में कुल दो प्रश्न पत्र होंगे। पहला प्रश्न पत्र हिन्दी विषय का होगा, जिसमें 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा। इस पेपर को पास करने के लिए कम से कम 30% अंक जरूरी हैं। दूसरा प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान का होगा, जिसमें 150 प्रश्न होंगे। इसमें भी सही उत्तर के 4 अंक और गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती होगी। दोनों पेपर की अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी।

हिन्दी प्रश्न पत्र का पैटर्न और पाठ्यक्रम

हिन्दी प्रश्न पत्र में माध्यमिक (10वीं) स्तर के सवाल पूछे जाएंगे। इसमें वाक्य संरचना, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया विशेषण, संधि, समानार्थी-विपरीतार्थी शब्द, मुहावरे, लोकोक्तियां और व्याकरण से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे। इस पेपर का मकसद उम्मीदवार की हिन्दी भाषा की समझ और सही अभिव्यक्ति क्षमता का परीक्षण करना है।

सामान्य ज्ञान का सिलेबस

सामान्य ज्ञान के पेपर में तीन भाग होंगे। पहले भाग में सामान्य अध्ययन और समसामयिक विषय जैसे विज्ञान प्रगति, पुरस्कार, भाषाएं, खेल, इतिहास, भूगोल, संविधान, पंचायती राज और राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े सवाल होंगे। दूसरे भाग में सामान्य विज्ञान और गणित के प्रश्न आएंगे, जिसमें भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, भूगोल और गणित के टॉपिक जैसे प्रतिशत, औसत, अनुपात, लाभ-हानि, ब्याज आदि शामिल होंगे।

मानसिक क्षमता और तर्क शक्ति का परीक्षण

तीसरे भाग में उम्मीदवार की तार्किक क्षमता और मानसिक योग्यता की जांच की जाएगी। इसमें सादृश्य, अंतर-समानता, समस्या समाधान, स्थानिक विन्यास, अंकगणितीय तर्क, कोडिंग-डिकोडिंग, संख्या श्रृंखला और अशाब्दिक तर्क से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed