BPSC: पारदर्शिता की दिशा में कदम, बपीएससी ने 70वीं मुख्य परीक्षा की 'बिना जांची' उत्तर पुस्तिकाएं की जारी
BPSC 70th Mains Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए 70वीं मुख्य परीक्षा की बिना जांची गई उत्तर पुस्तिकाएं उम्मीदवारों के लिए जारी कर दी हैं।
विस्तार
BPSC: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। आयोग ने बताया कि अभ्यर्थी 14 से 24 नवंबर 2025 के बीच अपनी अमूल्यांकित (Unevaluated) उत्तर पुस्तिकाएं डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थी अपनी उत्तर पुस्तिका डाउनलोड करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in या bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर अपने रोल नंबर और पंजीकरण संख्या का प्रयोग कर सकते हैं।
24 नवंबर तक दर्ज करें आपत्ति
यदि आपने डाउनलोड की हुई अमूल्यांकित (Unevaluated) उत्तर पुस्तिका में कोई गलती पाई है, तो आप इसकी आपत्ति 24 नवंबर 2025 तक examcontroller-bpsc@gov.in पर ईमेल भेजकर दर्ज कर सकते हैं।
24 नवंबर 2025 के बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। किसी और तरीके से भेजी गई आपत्तियों या तय तारीख के बाद भेजी गई आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आयोग ने यह कदम क्यों उठाया?
आयोग ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए 70वीं मुख्य परीक्षा की बिना जांची हुई उत्तर पुस्तिकाएं सार्वजनिक की हैं। आमतौर पर उम्मीदवारों को उनकी उत्तर पुस्तिकाएं केवल परिणाम घोषित होने के बाद ही दिखाई जाती थीं। इस कदम से छात्रों को यह सुविधा मिलती है कि वे:
- सही उत्तर पुस्तिका जांचें: सुनिश्चित कर सकें कि उनके रोल नंबर के सामने उनकी ही लिखी उत्तर पुस्तिका अपलोड हुई है।
- उत्तर की समीक्षा करें: देख सकें कि उन्होंने परीक्षा में किस प्रकार के उत्तर दिए थे, जिससे उनकी अगली परीक्षा की तैयारी आसान हो सके।
ऐसे दर्ज करें आपत्ति
- सबसे पहले BPSC वेबसाइट या BPSC Online पर लॉगिन करें।
- अब अपने Roll No. और Registration No. डालें।
- उत्तर पुस्तिका डाउनलोड करके जांच करें।
- अब “Raise Objection / Submit Grievance” विकल्प चुनें।
- जिस प्रश्न या अंक पर आपत्ति है, उसका विवरण भरें।
- अंत में सबमिट करें और acknowledgement सेव करें।