सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   BPSSC 2025 SI Prelims Exam Dates Announced, Admit Card to Be Released on December 30

BPSSC 2025 SI Exam Date: जनवरी में होगी बीपीएसएससी एसआई प्रारंभिक परीक्षा, 30 दिसंबर को जारी होगा प्रवेश पत्र

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 22 Dec 2025 11:52 AM IST
विज्ञापन
सार

BPSSC SI 2025 Exam: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने पुलिस अवर निरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं। परीक्षा 18 और 21 जनवरी 2026 को दो शिफ्ट में होगी। बीपीएससी सीसीई 2025 का एडमिट कार्ड 30 दिसंबर 2025 को जारी किया जाएगा।
 

BPSSC 2025 SI Prelims Exam Dates Announced, Admit Card to Be Released on December 30
BPSSC 2025 SI Exam - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

BPSSC 2025 SI Exam Date: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा 2025 की तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। आयोग के अनुसार, यह परीक्षा 18 जनवरी और 21 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। दोनों ही दिनों में परीक्षा दो पालियों (शिफ्ट) में होगी।

Trending Videos


आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि बीपीएससी सीसीई 2025 का एडमिट कार्ड 30 दिसंबर 2025 को जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड देखने और डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर लॉगिन करना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

परीक्षा का समय और रिपोर्टिंग नियम

सुबह की पाली में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा, जबकि शाम की पाली के लिए दोपहर 1:00 बजे रिपोर्टिंग अनिवार्य है। आयोग ने साफ किया है कि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे और इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं मिलेगा।

 
परीक्षा तिथि दिन सुबह की पाली शाम की पाली रिपोर्टिंग (सुबह) रिपोर्टिंग (शाम)
18-01-2026 रविवार 10:00 AM – 12:00 PM 2:30 PM – 4:30 PM 8:30 AM 1:00 PM
21-01-2026 बुधवार 10:00 AM – 12:00 PM 2:30 PM – 4:30 PM 8:30 AM 1:00 PM

 

Bihar Police SI Admit Card 2025: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे बिहार पुलिस अवर निरीक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "E-Admit Card - Sub-Inspector Exam 05/2025" लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारी दर्ज करें।
  • सबमिट या लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर दिखाई दे रहे एडमिट कार्ड में नाम, परीक्षा तिथि, शिफ्ट और केंद्र की जानकारी जांच लें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें।
  • परीक्षा के दिन के लिए एडमिट कार्ड का स्पष्ट प्रिंटआउट अवश्य निकालें।


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और एडमिट कार्ड के साथ वैध फोटो पहचान पत्र अवश्य ले जाएं, ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।



आधिकारिक नोटिस...

Bihar PSC 2025 Exam FAQs: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न-1. बिहार पुलिस एसआई प्रारंभिक परीक्षा 2025 कब होगी?
बीपीएसएससी एसआई प्रारंभिक परीक्षा 18 जनवरी और 21 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

प्रश्न-2. परीक्षा कितनी शिफ्ट में होगी?
दोनों दिनों में परीक्षा दो शिफ्ट में होगी - सुबह और शाम।

प्रश्न-3. Bihar Police SI Admit Card 2025 कब जारी होगा?
बीपीएसएससी एसआई 2025 का एडमिट कार्ड 30 दिसंबर 2025 को जारी किया जाएगा।

प्रश्न-4. परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम क्या है?
सुबह की शिफ्ट के लिए 8:30 बजे और शाम की शिफ्ट के लिए 1:00 बजे रिपोर्ट करना अनिवार्य है।

प्रश्न-5. लेट पहुंचने पर क्या प्रवेश मिलेगा?
नहीं। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे।

प्रश्न-6. बीपीएसएससी एसआई का एडमिट कार्ड कहां से डाउनलोड करें?
जारी होने के बाद उम्मीदवार bpssc.bihar.gov.in वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

प्रश्न-7. परीक्षा के दिन क्या-क्या ले जाना जरूरी है?
एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और एक वैध फोटो पहचान पत्र परीक्षा दिवस के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed