सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   IB Security Assistant Answer Key 2025 soon; Check objection process, response sheet and marking scheme

IB SA Answer Key: ये है आईबी एसए की मार्किंग स्कीम और अंक जानने का फॉर्मूला; उत्तर कुंजी जारी होने पर आएगा काम

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Sat, 04 Oct 2025 02:21 PM IST
सार

IB SA Answer Key 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से सिक्योरिटी असिस्टेंट परीक्षा की उत्तर कुंजी जल्द जारी की जाएगी। उत्तर कुंजी जारी होने पर उम्मीदवार अपने संभावित अंकों की गणना कर सकेंगे।

संभावित अंक कैसे ज्ञात करने हैं इसका तरीका नीचे बताया गया है...
 

विज्ञापन
IB Security Assistant Answer Key 2025 soon; Check objection process, response sheet and marking scheme
IB SA Answer Key 2025 - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

IB Security Assistant Answer Key 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) द्वारा सिक्योरिटी असिस्टेंट परीक्षा 2025 की अस्थायी आंसर-की (Provisional Answer Key) जल्द जारी की जाएगी। इसके साथ ही कट-ऑफ अंक भी जारी होंगे। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

Trending Videos


उत्तर कुंजी की मदद से उम्मीदवार अपने संभावित अंकों की गणना भी कर सकते हैं। इसके लिए मार्किंग स्कीम की जानकारी होना जरूरी है। एक फॉर्मूले की मदद से उम्मीदवार अपने संभावित अंकों की गणना कर सकेंगे। संभावित अंक जानने का तरीका नीचे बताया गया है...

विज्ञापन
विज्ञापन

ऑब्जेक्शन का मौका मिलेगा

आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवारों के लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी खुलेगी। इस दौरान यदि किसी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति है तो अभ्यर्थी उसे दर्ज करा सकते हैं। सभी आपत्तियों की जांच विशेषज्ञ समिति द्वारा की जाएगी। इसके बाद फाइनल आंसर-की जारी होगी। परिणाम (IB SA Result) फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर प्रकाशित किया जाएगा।

सितंबर में हुई थी परीक्षा

आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट की परीक्षा 29 और 30 सितंबर 2025 को ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। इसमें प्रश्न पांच सेक्शनों से पूछे गए थे -

  • जनरल अवेयरनेस (सामान्य जागरूकता)
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (गणितीय योग्यता)
  • रीजनिंग
  • इंग्लिश लैंग्वेज
  • जनरल स्टडीज (सामान्य अध्ययन)

IB SA Marking Scheme: आंसर-की से स्कोर कैसे कैलकुलेट करें?

गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा जारी आंसर-की पीडीएफ में मार्किंग स्कीम भी दी जाती है, जिससे उम्मीदवार अपने अनुमानित अंक निकाल सकते हैं। अंक निकालने का फॉर्मूला इस प्रकार है:- [कुल अंक = (सही उत्तर × 1) - (गलत उत्तर × 0.25)]

  • प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक दिया जाएगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

IB SA Selection Process: चयन प्रक्रिया

आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती तीन चरणों में पूरी होगी। पहला चरण टियर-1 होता है, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस चरण में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के लिए आगे बढ़ते हैं, जोकि टियर-2 परीक्षा है। टियर-2 में योग्यता हासिल करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाता है।

  • टियर 1: ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा
  • टियर 2: डिस्क्रिप्टिव टाइप परीक्षा
  • इंटरव्यू: अंतिम चरण

IB SA Response Sheet Download: रिस्पॉन्स शीट कैसे देखें?

  • सबसे पहले एमएचए की आधिकारिक भर्ती पोर्टल पर जाएं।
  • "IB Security Assistant Answer Key 2025" से जुड़ा नोटिफिकेशन चुनें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि से लॉगिन करें।
  • लॉगिन के बाद रिस्पॉन्स शीट या आंसर-की का विकल्प चुनें।
  • इसे डाउनलोड करके सुरक्षित रखें और उत्तरों का मिलान करें।

IB Security Assistant Answer Key 2025: उत्तर कुंजी पर ऑब्जेक्शन कैसे दर्ज करें?

  • गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।
  • अपने रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करें।
  • "IB Security Assistant Answer Key 2025 - Objection" सेक्शन पर जाएं।
  • उस प्रश्न का चयन करें, जिस पर आपत्ति दर्ज करनी है।
  • मान्य दस्तावेज/स्रोत का प्रमाण अपलोड करें।
  • यदि निर्धारित है तो ऑब्जेक्शन फीस का भुगतान करें।
  • समय सीमा के भीतर अपनी आपत्ति सबमिट करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed