सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   IIT's Special Program for Students and Professionals to Boost Career Growth and Placement Opportunities

Career: छात्र-पेशेवरों के लिए आईआईटी का खास प्रोग्राम, मिलेंगे बेहतर प्लेसमेंट अवसर और करियर ग्रोथ

आलोक पांडेय, तकनीकी सलाहकार Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 25 Nov 2025 11:24 AM IST
सार

Career: आईआईटी के सतत शिक्षा कार्यक्रम (सीईपी) और एक्जीक्यूटिव सर्टिफिकेट कोर्स छात्रों और कामकाजी पेशेवरों को आधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षित कर बेहतर करियर अवसर प्रदान करते हैं। 
 

विज्ञापन
IIT's Special Program for Students and Professionals to Boost Career Growth and Placement Opportunities
Career Tips (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Career: आज के तेजी से बदलते तकनीकी दौर में उद्योग, शिक्षा और सरकारी इन सभी क्षेत्रों में नए और उन्नत कौशलों की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे समय में आईआईटी के सतत शिक्षा कार्यक्रम (सीईपी) और एक्जीक्यूटिव सर्टिफिकेट कोर्स छात्रों और कामकाजी पेशेवरों को आधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षित कर बेहतर करियर अवसर प्रदान करते हैं। 

Trending Videos


एआई, डाटा साइंस, साइबर सुरक्षा, सेमीकंडक्टर और डिजिटल टेक्नोलॉजी जैसे तेजी से उभरते क्षेत्रों में रोजगार की मांग को देखते हुए ये कोर्स उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप व्यावहारिक कौशल विकसित करते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


साथ ही, ऑनलाइन सीखने की सुविधा इन कार्यक्रमों को लचीला बनाती है, जबकि आईआईटी का प्रमाण-पत्र उम्मीदवारों के सीवी को और अधिक प्रभावी और विश्वसनीय बनाने में मदद करेगा।

कुछ प्रमुख कोर्स

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, ब्रांड और मार्केटिंग मैनेजमेंट, डाटा साइंस और मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और जेनरेटिव एआई, साइबर सिक्योरिटी, सेमीकंडक्टर और चिप मैन्युफैक्चरिंग, फुल स्टैक डेवलपमेंट, क्लाउड और डेवऑप्स टेक्नोलॉजी, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और प्रोडक्ट मैनेजमेंट जैसे कई कोर्स छात्र और प्रोफेशनल दोनों कर सकते हैं।

नए कौशल से भरपूर

आईआईटी के ये कोर्स छात्रों और कामकाजी प्रोफेशनल्स दोनों के लिए फायदेमंद हैं। छात्रों को इंडस्ट्री-फोकस्ड प्रैक्टिकल स्किल्स प्राप्त होती हैं, जिससे वे एआई, डाटा साइंस, सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में शुरुआती बढ़त हासिल करते हैं, कैंपस प्लेसमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है और आईआईटी का प्रतिष्ठित सर्टिफिकेट उनके करियर को और मजबूत करता है। 

वहीं, कामकाजी प्रोफेशनल्स इन कोर्सों के माध्यम से नए कौशल सीखकर तेजी से करियर ग्रोथ हासिल कर सकते हैं, प्रमोशन और नई भूमिकाओं के अवसर बढ़ते हैं और आईटी, एआई, क्लाउड, साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में नौकरियों में आसानी से प्रवेश कर सकते हैं। साथ ही, ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड के कारण सीखना और भी सुविधाजनक बन जाता है।

इन क्षेत्रों में है मांग

एआई, डाटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी, सेमीकंडक्टर, डिजिटल टेक्नोलॉजी, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, क्लाउड इंजीनियरिंग, टेक कंसल्टिंग, ई-कॉमर्स, बैंकिंग-टेक और हेल्थ-टेक से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक हर सेक्टर में प्रशिक्षित युवाओं की मांग तेजी से बढ़ रही है।

ऐसे करें आवेदन

आईआईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर सीईपी/कार्यकारी शिक्षा सेक्शन में सभी कोर्स देखे जा सकते हैं। इसके अलावा टाइम्सप्रो, एमेरिटस, जारो और सिम्पलीलर्न जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी ये कार्यक्रम उपलब्ध हैं। कंपनियों के लिए कस्टम ट्रेनिंग प्रोग्राम भी तैयार किए जाते हैं। नए कार्यक्रमों की घोषणा नियमित रूप से होती है, जिन्हें आप संबंधित वेबसाइट पर देख सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed